जालोर.जिले के जिला मुख्यालय पर बीते मंगलवार को वीर वीरमदेव महाविद्यालय में पंचायती राज चुनावों की मतगणना में जिला परिषद के चुनावों में भाजपा ने वापस बाजी मारी है. जिला परिषद सदस्यों की 31 सीटों में से 19 पर भाजपा काबिज हुई है, जबकि 12 सीट कांग्रेस के खाते में गई है.
बता दें कि पहले भी जालोर में भाजपा का ही बोर्ड था. जिला परिषद सदस्य आम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कुल 31 निर्वाचन क्षेत्रों में से 19 निर्वाचन क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी और 12 निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी विजयी हुए हैं.
विजयी हुए ये प्रत्याशी
निर्वाचन क्षेत्र सं. 1 में आईएनसी के कमलेश, निर्वाचन क्षेत्र सं. 2 में बीजेपी के प्रवीण, निर्वाचन क्षेत्र सं. 3 में बीजेपी की राधा, निर्वाचन क्षेत्र सं. 4 में बीजेपी के जयन्तिलाल, निर्वाचन क्षेत्र सं. 5 में बीजेपी के महेन्द्र चौधरी, निर्वाचन क्षेत्र सं. 6 में आईएनसी के प्रवीण कुमार, निर्वाचन क्षेत्र सं. 7 में आईएनसी की माया कुमारी ने जीत दर्ज की है.
इसके साथ ही निर्वाचन क्षेत्र सं. 8 में आईएनसी की रमीला कुमारी, निर्वाचन क्षेत्र सं. 9 में बीजेपी के हरीशचन्द्र राणावत, निर्वाचन क्षेत्र सं. 10 में बीजेपी की मनीषा देवी, निर्वाचन क्षेत्र सं. 11 में आईएनसी की हवन कुंवर, निर्वाचन क्षेत्र सं. 12 में आईएनसी की लक्ष्मी, निर्वाचन क्षेत्र सं. 13 में आईएनसी के मांगीलाल, निर्वाचन क्षेत्र सं. 14 में बीजेपी के गोपाल एवं निर्वाचन क्षेत्र सं. 15 में बीजेपी की शान्ति देवी विजयी हुई हैं.
पढ़ें:11 दिसंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए लगाए गए मजिस्ट्रेट
इसी प्रकार निर्वाचन क्षेत्र सं. 16 में बीजेपी की दरिया देवी, निर्वाचन क्षेत्र सं. 17 में बीजेपी की पेपी, निर्वाचन क्षेत्र सं. 18 में बीजेपी की गुलाबी देवी, निर्वाचन क्षेत्र सं. 19 में आईएनसी के रामाराम चैधरी, निर्वाचन क्षेत्र सं. 20 में बीजेपी की रेखा कंवर निर्विरोध निर्वाचित, निर्वाचन क्षेत्र सं. 21 में बीजेपी की धौली देवी, निर्वाचन क्षेत्र सं. 22 में आईएनसी की सजनी देवी जीती हैं.
साथ ही निर्वाचन क्षेत्र सं. 23 में आईएनसी के मोडाराम, निर्वाचन क्षेत्र सं. 24 में आईएनसी की निकिता, निर्वाचन क्षेत्र सं. 25 में बीजेपी की सुखी, निर्वाचन क्षेत्र सं. 26 में बीजेपी की रतन कंवर, निर्वाचन क्षेत्र सं. 27 में बीजेपी की उषा देवी, निर्वाचन क्षेत्र सं. 28 में बीजेपी के रमेश, निर्वाचन क्षेत्र सं. 29 में बीजेपी के राजेश कुमार, निर्वाचन क्षेत्र सं. 30 में बीजेपी की सुशीला एवं निर्वाचन क्षेत्र सं. 31 में आईएनसी के मांगीलाल विजयी हुए.
कौनसी पंचायत समिति से कौन जीता, देखे पूरी लिस्ट
जालोर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत पंचायत समिति सदस्यों के लिए पंचायत समितिवार मतगणना की जाकर परिणाम घोषित किये गये हैं. जिसमें 10 पंचायत समितियों में से 6 में भाजपा व 3 में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है, जबकि एक सरनाऊ पंचायत समिति में भाजपा कांग्रेस को बराबर सीट मिली है. एक निर्दलीय जीता है.
भीनमाल पंचायत समिति
भीनमाल रिटर्निंग अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि भीनमाल पंचायत समिति में कुल 21 वार्डों में से 13 वार्डों में बीजेपी व 5 वार्डों में आईएनसी के अभ्यर्थी व 3 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए. वार्ड संख्या 1 में आईएनसी के सावंता 60 मत, वार्ड नं. 2 में बीजेपी की किरण 283 मत, वार्ड नं. 3 में आईएनसी की गोमती देवी 482 मत, वार्ड नं. 4 में आईएनसी के भानाराम 166 मत, वार्ड नं. 5 में आईएनसी के दीनाराम 116 मत, वार्ड नं. 6 में निर्दलीय पारसमल 147 मत, वार्ड नं. 7 में बीजेपी की देसु 53 मत, वार्ड नं. 8 में बीजेपी के हिमताराम 972 मत, वार्ड नं. 9 में बीजेपी के नरपत कुमार 187 मत, वार्ड नं. 10 में बीजेपी के पांचा राम 372 मत, वार्ड नं. 11 में बीजेपी की हंजा देवी 677 मत, वार्ड नं. 12 में बीजेपी की कमला देवी 800 मत, वार्ड नं. 13 में बीजेपी के भरत कुमार 231 मत, वार्ड नं. 14 में बीजेपी की रंगु देवी 32 मत, वार्ड नं. 15 में आईएनसी के माना राम 25 मत, वार्ड नं. 16 में बीजेपी की सरमी देवी 341 मत, वार्ड नं. 17 में बीजेपी की अनिता कुमारी 43 मत, वार्ड नं. 18 में बीजेपी की वरजु 261 मत, वार्ड नं.19 में निर्दलीय नरपत गिरी 4 मत, वार्ड नं. वार्ड नं. 20 में निर्दलीय हेतल कंवर 673 मत एवं वार्ड नं. 21 में बीजेपी की हंसा देवी 288 मत से विजयी हुई.
पढे़ंः पंचायतीराज व जिला परिषद चुनाव के नतीजों पर भाजपा उत्साहित, पूनिया, राजे और कटारिया ने दी प्रतिक्रिया
सांचौर पंचायत समिति
सांचोर रिटर्निंग अधिकारी भूपेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि सांचोर पंचायत समिति में कुल 25 वार्डों में से 15 वार्डों में बीजेपी व 9 वार्डों में आईएनसी के अभ्यर्थी एवं 1 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ. वार्ड संख्या 1 में आईएनसी की पारू देवी 532 मत, वार्ड नं. 2 में बीजेपी के सोनाराम 253 मत, वार्ड नं. 3 में बीजेपी के श्रवण कुमार 308 मत, वार्ड नं. 4 में बीजेपी के प्रभूराम 884 मत, वार्ड नं. 5 में बीजेपी की देमोदेवी 537 मत, वार्ड नं. 6 में बीजेपी की प्रकाश कंवर 1279 मत, वार्ड नं. 7 में बीजेपी के कैलाश 350 मत, वार्ड नं. 8 में बीजेपी की सीता 115 मत, वार्ड नं. 9 में बीजेपी के वनाराम 427 मत, वार्ड नं. 10 में बीजेपी के डूंगराराम 283 मत, वार्ड नं. 11 में आईएनसी की कांकू देवी 208 मत, वार्ड नं. 12 में आईएनसी की चूनी 774 मत, वार्ड नं. 13 में आईएनसी के किशनाराम 753 मत, वार्ड नं. 14 में आईएनसी की मीरा देवी 373 मत, वार्ड नं. 15 में आईएनसी की गंगा देवी 34 मत, वार्ड नं. 16 में बीजेपी की तुलसी देवी 132 मत, वार्ड नं. 17 में बीजेपी की शांता कुमारी 281 मत, वार्ड नं. 18 में आईएनसी के दिनेश कुमार 1129 मत, वार्ड नं.19 में बीजेपी की चूनी देवी 597 मत, वार्ड नं. वार्ड नं. 20 में बीजेपी की मंजू देवी 83 मत, वार्ड नं. 21 में बीजेपी की छेल कंवर 122 मत, वार्ड नं. 22 में आईएनसी की राम प्यारी 308 मत, वार्ड नं. 23 में निर्दलीय गीता 103 मत, वार्ड नं. 24 में बीजेपी की नर्मदा देवी 724 मत एवं वार्ड नं. 25 में आईएनसी के राजूराम 386 मत से विजयी हुए.
बागोड़ा पंचायत समिति
बागोड़ा रिटर्निंग अधिकारी मृदुला शेखावत ने बताया कि बागोड़ा पंचायत समिति में कुल 23 वार्डों में से 14 वार्डों में बीजेपी व 8 वार्डों में आईएनसी के अभ्यर्थी एवं 1 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ. वार्ड संख्या 1 में बीजेपी के ठाकराराम 320 मत, वार्ड नं. 2 में आईएनसी की भंवर कंवर 300 मत, वार्ड नं. 3 में बीजेपी के लालाराम 135 मत, वार्ड नं. 4 में बीजेपी के हिन्दुराम 126 मत, वार्ड नं. 5 में बीजेपी के चेनाराम 974 मत, वार्ड नं. 6 में बीजेपी के गणपत सिंह 498 मत, वार्ड नं. 7 में आईएनसी की तीजा देवी 162 मत, वार्ड नं. 8 में बीजेपी के माधा 121 मत, वार्ड नं. 9 में आईएनसी की कमला देवी 1222 मत, वार्ड नं. 10 में आईएनसी के संजय 355 मत, वार्ड नं. 11 में बीजेपी के भंवरलाल 271 मत, वार्ड नं.12 में आईएनसी के अणदाराम 37 मत, वार्ड नं. 13 में बीजेपी की मूंगी कंवर 330 मत, वार्ड नं. 14 में बीजेपी के रणजीत सिंह 1038 मत, वार्ड नं. 15 में आईएनसी आईएनसी के उत्तमसिंह 184 मत, वार्ड नं. 16 में बीजेपी की अनेका 93 मत, वार्ड नं. 17 में बीजेपी की छगनी 504 मत, वार्ड नं. 18 में बीजेपी की सुआ 897 मत, वार्ड नं.19 में बीजेपी के ओबाराम 415 मत, वार्ड नं. वार्ड नं. 20 में बीजेपी की सविता 187 मत, वार्ड नं. 21 में आईएनसी की राधादेवी 167 मत, वार्ड नं. 22 में आईएनसी की निरमादेवी 442 मत एवं वार्ड नं. 23 में निर्दलीय कमी बानो 245 मत से विजयी हुई.
सरनाऊ पंचायत समिति
सरनाऊ रिटर्निंग अधिकारी शंकरलाल मीणा ने बताया कि सरनाऊ पंचायत समिति में कुल 15 वार्डों में से 7 वार्डों में बीजेपी व 7 वार्डों में आईएनसी के अभ्यर्थी व 1 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ. वार्ड संख्या 1 में आईएनसी की शांयति देवी 954 मत, वार्ड नं. 2 में बीजेपी की सुवटी 133 मत, वार्ड नं. 3 में बीजेपी की चतरू 537 मत, वार्ड नं. 4 में बीजेपी की ओखी 515 मत, वार्ड नं. 5 में आईएनसी की पंखी 321 मत, वार्ड नं. 6 में बीजेपी की गीतांजली 169 मत, वार्ड नं. 7 में आईएनसी की गीतादेवी 416 मत, वार्ड नं. 8 में बीजेपी की सेजी 214 मत, वार्ड नं. 9 में आईएनसी की ज्वारा 6 मत, वार्ड नं. 10 में बीजेपी के राजुराम विश्नोई 377 मत, वार्ड नं. 11 में बीजेपी के बलवन्तराम 126 मत, वार्ड नं. 12 में आईएनसी की पदमा देवी 21 मत, वार्ड नं. 13 में आईएनसी की सांवरी देवी 340 मत, वार्ड नं. 14 में आईएनसी की सुगणी देवी 206 मत एवं वार्ड नं. 15 मंे निर्दलीय झमकू देवी 199 मत से विजयी हुई.
पढ़ेंः जिला परिषद और पंचायत समिति में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन, मंत्रियों के गृह क्षेत्रों में भी हारी
चितलवाना पंचायत समिति
चितलवाना रिटर्निंग अधिकारी गिरधर ने बताया कि चितलवाना पंचायत समिति में कुल 17 वार्डों में से 9 वार्डों में आईएनसी व 8 वार्डों में बीजेपी के अभ्यर्थी विजयी हुए. वार्ड संख्या 1 में बीजेपी के केशरीमल 729 मत, वार्ड नं. 2 में आईएनसी की प्रकाश कंवर 59 मत, वार्ड नं. 3 में आईएनसी के अब्दूल गनी 457 मत, वार्ड नं. 4 में आईएनसी के जोधाराम 272 मत, वार्ड नं. 5 में बीजेपी की मूंगी 805 मत, वार्ड नं. 6 में आईएनसी की प्रियंका कंवर 197 मत, वार्ड नं. 7 में आईएनसी के सुरेन्द्र 610 मत, वार्ड नं. 8 में आईएनसी के ओमप्रकाश पारीक 45 मत, वार्ड नं. 9 में बीजेपी की कविता पुरोहित 181, वार्ड नं. 10 में बीजेपी की जनता 588, वार्ड नं. 11 में बीजेपी की रेखा देवी 1001, वार्ड नं. 12 में आईएनसी की विमला देवी 1032, वार्ड नं. 13 में बीजेपी के मायगाराम 565, वार्ड नं. 14 में आईएनसी की आनन्द कंवर 52 मत, वार्ड नं. 15 में बीजेपी की मीरा 501, वार्ड नं. 16 में आईएनसी के रगा को 231 मत एवं वार्ड नं. 17 में बीजेपी की रमकू 243 मत से विजयी हुई.
जालोर पंचायत समिति
जालोर रिटर्निंग अधिकारी चंपालाल जीनगर ने बताया कि जालोर पंचायत समिति में कुल 17 वार्डों में से 9 वार्डों में बीजेपी व 8 वार्डों में आईएनसी के अभ्यर्थी विजयी हुए। वार्ड संख्या 1 में बीजेपी के बींजाराम 281 मत, वार्ड नं. 2 में बीजेपी के मगनाराम 276 मत, वार्ड नं. 3 में आईएनसी के छगनाराम 106 मत, वार्ड नं. 4 में आईएनसी के भगाराम 525 मत, वार्ड नं. 5 में आईएनसी के नरेन्द्र सिंह 295 मत, वार्ड नं. 6 में आईएनसी की अल्का देवी निर्विरोध निर्वाचित, वार्ड नं. 7 में बीजेपी की अदर कुंवर 28 मत, वार्ड नं. 8 में बीजेपी नारायण सिंह 1370 मत, वार्ड नं. 9 में बीजेपी की कन्या देवी 248 मत, वार्ड नं. 10 में आईएनसी की लीलू 522 मत, वार्ड नं. 11 में आईएनसी की सीता देवी 447 मत, वार्ड नं. 12 में आईएनसी के प्रदीप सिंह 1233 मत, वार्ड नं. 13 में बीजेपी के राजीव सिंह 256 मत, वार्ड नं. 14 में बीजेपी के नाथीया 434 मत, वार्ड नं. 15 में बीजेपी की प्यारी देवी 270 मत, वार्ड नं. 16 में आईएनसी की गणेश कंवर 32 मत एवं वार्ड नं. 17 में बीजेपी की उगम कंवर 1648 मत से विजयी हुई.
पढ़ेंः विधायक इंदिरा मीणा ने खोला डोटासरा के खिलाफ मोर्चा, सोशल मीडिया के जरिए उठाए कार्यशैली पर सवाल
आहोर पंचायत समिति
आहोर रिटर्निंग अधिकारी मासिंगाराम ने बताया कि आहोर पंचायत समिति में कुल 23 वार्डों में 15 वार्डों में आईएनसी व 8 वार्डों में बीजेपी के अभ्यर्थी विजयी हुए। वार्ड संख्या 1 में आईएनसी के रूपाराम 261 मत, वार्ड नं. 2 में आईएनसी की सीता 818 मत, वार्ड नं. 3 में भाजपा की पार्वती देवी 108 मत, वार्ड नं. 4 में आईएनसी की मंजु 483 मत, वार्ड नं. 5 में आईएनसी की मन्सा 266 मत, वार्ड नं. 6 में आईएनसी की चन्द्रकान्ता 168 मत, वार्ड नं. 7 में आईएनसी के होजाराम 128 मत, वार्ड नं. 8 में बीजेपी के बन्शी सिंह 377 मत, वार्ड नं. 9 में बीजेपी की दिपाशा 164 मत, वार्ड नं. 10 में आईएनसी के कल्पेश कुमार 1036 मत, वार्ड नं. 11 में आईएनसी की मोहन कंवर 361 मत, वार्ड नं. 12 में आईएनसी के अमृत लाल 952 मत, वार्ड नं. 13 में आईएनसी के मुकेश कुमार 306 मत, वार्ड नं. 14 में आईएनसी की देवेन्द्र कंवर 1021 मत, वार्ड नं. 15 में आईएनसी की शोभा कुंवर 1573 मत, वार्ड नं. 16 में आईएनसी की संतोष कंवर 802 मत, वार्ड नं. 17 में बीजेपी के माधु सिंह 56 मत, वार्ड नं. 18 में बीजेपी की सजनो बाई 549 मत, वार्ड नं.19 में बीजेपी के जसीयो उर्फ जसाराम 81 मत, वार्ड नं. 20 में बीजेपी की पिंकी देवी 48 मत, वार्ड नं. 21 में बीजेपी के जैसाराम 604 मत, वार्ड नं. 22 में आईएनसी के उकाराम 482 मत एवं वार्ड नं. 23 में आईएनसी मांगीलाल 206 मत से विजयी हुए.
सायला पंचायत समिति
सायला रिटर्निंग अधिकारी सीमा तिवाड़ी ने बताया कि सायला पंचायत समिति में कुल 25 वार्डों में से 14 वार्डों में बीजेपी व 9 वार्डों में आईएनसी के अभ्यर्थी एवं 2 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुआ. वार्ड संख्या 1 में बीजेपी की मदन देवी 304 मत, वार्ड नं. 2 में आईएनसी की लीला 1438 मत, वार्ड नं. 3 में बीजेपी की सरोज चैधरी 1132 मत, वार्ड नं. 4 में बीजेपी की सीता 599 मत, वार्ड नं. 5 में बीजेपी की ढेली 52 मत, वार्ड नं. 6 में बीजेपी की मफरी कंवर 850 मत, वार्ड नं. 7 में बीजेपी के पन्ना राम गर्ग 407 मत, वार्ड नं. 8 में बीजेपी के राणाराम 571 मत, वार्ड नं. 9 में आईएनसी की कमलेश कूंवर 432 मत, वार्ड नं. 10 में बीजेपी भमरी कुमारी 1974 मत, वार्ड नं. 11 में बीजेपी की उषा कुमारी निर्विरोध निर्वाचित, वार्ड नं. 12 में बीजेपी की ढोमी 291 मत, वार्ड नं. 13 में आईएनसी की शांति 244 मत, वार्ड नं. 14 में आईएनसी के पुने खान 1009 मत, वार्ड नं. 15 में बीजेपी भगवाना राम 590 मत, वार्ड नं. 16 में निर्दलीय अनुराधा कंवर 283 मत, वार्ड नं. 17 में आईएनसी की प्रवीण कुंवर 1025 मत, वार्ड नं. 18 में बीजेपी की सागर 501 मत, वार्ड नं.19 में बीजेपी की सवीता देवी 57 मत, वार्ड नं. 20 में आईएनसी के मंगलाराम 191 मत, वार्ड नं. 21 में बीजेपी के जामताराम 546 मत, वार्ड नं. 22 में निर्दलीय जबर सिंह 118 मत वार्ड नं. 23 में आईएनसी की प्रियांशी राठोड़ 1022 मत, वार्ड नं. 24 में आईएनसी के शंकर लाल 225 मत एवं वार्ड नं. 25 में आईएनसी की सुन्दर देवी 561 मत से विजयी हुए.
पढ़ेंः राजस्थान : कांग्रेस के इस गढ़ में भाजपा का परचम...35 में से 20 सीटों पर जमाया कब्जा
रानीवाड़ा पंचायत समिति
रानीवाड़ा रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि रानीवाड़ा पंचायत समिति में कुल 27 वार्डों में से 22 वार्डों में आईएनसी व 5 वार्डों में बीजेपी के अभ्यर्थी विजयी हुए. वार्ड संख्या 1 में आईएनसी की गीगी 225 मत, वार्ड नं. 2 में रसू देवी 121 मत, वार्ड नं. 3 में पवी 514 मत, वार्ड नं. 4 में आईएनसी के लखमा राम 339 मत, वार्ड नं. 5 में आईएनसी के महादेवा राम 631 मत, वार्ड नं. 6 में आईएनसी की पंखु देवी 705 मत, वार्ड नं. 7 में आईएनसी की काला 689 मत, वार्ड नं. 8 में आईएनसी की बसन्ती कुमारी 145 मत, वार्ड नं. 9 में फेन्सी कुमारी 416 मत, वार्ड नं. 10 में आईएनसी की रमीला देवी 130 मत, वार्ड नं. 11 में आईएनसी के प्रविण कुमार 122 मत, वार्ड नं. 12 में बीजेपी के मफाराम 180 मत, वार्ड नं. 13 में आईएनसी के कल्याण सिंह 115 मत, वार्ड नं. 14 में बीजेपी की कमला देवी 199 मत, वार्ड नं. 15 में आईएनसी के कृष्ण कुमार 180 मत, वार्ड नं. 16 में बीजेपी के राघवेन्द्रसिंह 1291 मत, वार्ड नं. 17 में आईएनसी की हेमी 35 मत, वार्ड नं. 18 में आईएनसी की रतन कंवर 16 मत, वार्ड नं.19 में आईएनसी के शेरू राम 746 मत, वार्ड नं. 20 में आईएनसी की जगू 734 मत, वार्ड नं. 21 में बीजेपी के मंजीराम 705 मत, वार्ड नं. 22 में आईएनसी राघवेन्द्रर सिंह 997 मत वार्ड नं. 23 में आईएनसी के छगनाराम 577 मत, वार्ड नं. 24 में आईएनसी के चुना राम 492 मत, वार्ड नं. 25 में आईएनसी की रेखा 280 मत, वार्ड नं. 26 में आईएनसी की रींकू कंवर 201 मत एवं वार्ड नं. 27 में बीजेपी की मंजूदेवी 281 मत से विजयी हुई.
जसवंतपुरा पंचायत समिति
जसवंतपुरा रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जसवंतपुरा पंचायत समिति में कुल 19 वार्डों में से 10 वार्डों में आईएनसी एवं 9 वार्डों में बीजेपी के अभ्यर्थी विजयी हुए. वार्ड संख्या 1 में बीजेपी की जेठी 292 मत, वार्ड नं. 2 में आईएनसी के मसरा 287 मत, वार्ड नं. 3 में आईएनसी की सकू 41 मत, वार्ड नं. 4 में बीजेपी के पृथ्वीराज सिंह 328 मत, वार्ड नं. 5 में बीजेपी की कानु 149 मत, वार्ड नं. 6 में बीजेपी की सन्तोष देवी 20 मत, वार्ड नं. 7 में बीजेपी के पियूष चैधरी 664 मत, वार्ड नं. 8 में आईएनसी के मंछाराम 85 मत, वार्ड नं. 9 में आईएनसी के सोमा 159 मत, वार्ड नं. 10 में आईएनसी की दरिया देवी 265 मत, वार्ड नं. 11 में बीजेपी की विमला चैहान 8 मत, वार्ड नं. 12 में आईएनसी के भेर सिंह 785 मत, वार्ड नं. 13 में बीजेपी के मुकाराम 125 मत, वार्ड नं. 14 में आईएनसी के मनोज कुमार 328 मत, वार्ड नं. 15 में बीजेपी की नीरू कंवर 611 मत, वार्ड नं. 16 में आईएनसी के बाघ सिंह 1010 मत, वार्ड नं. 17 में आईएनसी के अरविन्द मेघवाल 252 मत, वार्ड नं. 18 में आईएनसी की रंगू देवी 335 मत एवं वार्ड नं.19 में बीजेपी की अंजू प्रजापति 593 मत से विजयी हुए.