राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन - पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी

रानीवाड़ा में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में उपखंड कार्यालय रानीवाड़ा में धरना-प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

Raniwada news, जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jalore news, rajasthan news
भाजपा सरकार ने देश की जनता पर आर्थिक संकट डाला- देवासी

By

Published : Jun 30, 2020, 7:43 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 7:52 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटीव कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार रानीवाड़ा में, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उपखंड रानीवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया गया. वहीं धरना-प्रदर्शन करने के बाद उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

भाजपा सरकार ने देश की जनता पर आर्थिक संकट डाला- देवासी

वहीं पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने कहा कि, अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव लगातार गिर रहे हैं. इसका लाभ देश की जनता को देना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार देश में लगातार पेट्रोल-डीजल के भावों में वृद्वि कर मुनाफाखोरी पर उतारु हो गई है. वहीं देवासी ने कहा कि 70 साल के इतिहास में सरकार ने तेल के भाव में सर्वश्रेष्ठ बढ़ोतरी की है.

इस बढ़ती कीमतों की सबसे ज्यादा मार गरीब, मध्यम वर्ग और किसानों पर पड़ रही है. वहीं उन्होंने कहा कि एक तरफ देश की जनता कोरोना महामारी से लड़ रही है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार ने लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ोतरी कर आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है. वहीं मुख्य सचेतक ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से तीन महीने से व्यापार-धंधे चौपट हैं तो वहीं अब बारिश का मौसम शुरू हो गया है. वहीं आर्थिक संकट से जूझ रहे अनदाता अपने खेतों में निराई-गुड़ाई और फसल बोने का काम शुरू कर रहे हैं.

पढ़ें:जालोर : थर्मल स्क्रीनिंग मशीनों की खरीद पर विवाद...जांच कमेटी गठित

ऊपर से मोदी सरकार ने तेल के भावों में भारी बढ़ोतरी कर किसानों को दोहरी मार दे रही हैं. देवासी ने कहा कि मोदी सरकार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को वापस लेकर जनता को राहत देनी चाहिए. वहीं प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जयकिशन विश्नोई सहित कई वक्ताओं ने लोगों को संबोधित किया. इस मौके पर रतन देवासी और पूर्व जिला प्रमुख हड़मत सिंह भोमिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 30, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details