राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः गणेश प्रतिमा विसर्जन और जन समूह एकत्रित करने पर प्रतिबंध - कलेक्टर का आदेश

जालोर में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाओं के मद्देनजर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने गणेश प्रतिमा विसर्जित करने और जन समूह एकत्रित करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब अगर गणेश चतुर्थी पर कहीं पर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया तो प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.

Ganesh idol immersion, mass gathering,  जालोर न्यूज़
जालोर में जिला कलेक्टर ने गणेश प्रतिमा विसर्जन पर लगाया प्रतिबंध

By

Published : Aug 21, 2020, 8:56 PM IST

जालोर.जिले में गणेश चतुर्थी पर्व पर गणेश प्रतिमा विसर्जित करने और जन समूह एकत्रित करने पर लेकर जिला कलेक्टर ने पाबंदी लगा दी है. इसके लिए जारी आदेश में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाओं के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और लोक शांति बनाए रखने की बात कही गई है.

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया अनलॉक-3 के दौरान 1 से 31 अगस्त तक के आदेश के अनुसार सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही अन्य बड़ी सभाओं के आयोजन पर प्रतिबंध है. इसकी पालना करते हुए ये आदेश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर बड़ी संख्या में जन समूह के एक स्थान पर एकत्रित होकर गणेश प्रतिमा विसर्जित करने की संभावना है. इस कारण कोरोना संक्रमण फैल सकता है.

पढ़ें:कोटा के प्राचीन खड़े गणेशजी मंदिर पर इस बार नहीं लगेगा मेला

जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेटों और तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाओं के मद्देनजर अलर्ट रहते हुए अपने क्षेत्र में ध्यान रखें और जिस भी जगह गणेश चतुर्थी को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर भीड़ एकत्रित की जाती है, वहां आयोजनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करें.

इस साल कोरोना के कारण सभी कार्यक्रम स्थगित

जालोर में गणेश चतुर्थी पर जिला मुख्यालय, भीनमाल, जसवंतपुरा, रानीवाड़ा और सांचौर सहित सभी गांवों में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं, लेकिन इस साल कोरोना को लेकर लोगों ने सतर्कता बरतते हुए कार्यक्रमों को स्थगित किया है. वहीं, अब जिला कलेक्टर के आदेश के बाद जिले में कहीं पर भी गणेश चतुर्थी को लेकर कार्यक्रम नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details