जालोर.जिले में गणेश चतुर्थी पर्व पर गणेश प्रतिमा विसर्जित करने और जन समूह एकत्रित करने पर लेकर जिला कलेक्टर ने पाबंदी लगा दी है. इसके लिए जारी आदेश में कोरोना संक्रमण फैलने की संभावनाओं के मद्देनजर नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा और लोक शांति बनाए रखने की बात कही गई है.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया अनलॉक-3 के दौरान 1 से 31 अगस्त तक के आदेश के अनुसार सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही अन्य बड़ी सभाओं के आयोजन पर प्रतिबंध है. इसकी पालना करते हुए ये आदेश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर बड़ी संख्या में जन समूह के एक स्थान पर एकत्रित होकर गणेश प्रतिमा विसर्जित करने की संभावना है. इस कारण कोरोना संक्रमण फैल सकता है.
पढ़ें:कोटा के प्राचीन खड़े गणेशजी मंदिर पर इस बार नहीं लगेगा मेला