राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम एलिजाबेथ की बाथरूम में पैर फिसलने से मौत

जालोर में रानीवाड़ा कस्बे के करड़ा गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत 53 साल की एएनएम एलिजाबेथ की रविवार को बाथरूम में फिसलकर गिरने से मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

जालोर रानीवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, एएनएम एलिजाबेथ की मौत, Jalore Ranivada News, Rajasthan News, ANM Elizabeth's death
जालोर में एएनएम एलिजाबेथ की पैर फिसलने से हुई मौत

By

Published : May 26, 2020, 9:52 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर).कस्बे के करड़ा गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत 53 साल की एएनएम एलिजाबेथ की रविवार को बाथरूम में फिसलकर गिरने से मौत हो गई. मूलरूप से केरल राज्य की रहने वाली एएनएम एलिजाबेथ 25 साल से करड़ा स्वास्थ्य केन्द्र में सेवाएं दे रही थी.

एएनएम एलिजाबेथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में अकेली रहती थी. रविवार को भी वो साढ़े 12 बजे अस्पताल में ड्यूटी देकर क्वार्टर पर चली गई. क्वार्टर में किसी का भी आना-जाना वर्जित कर रखा था. वो क्वार्टर में जाने के बाद रोज शाम को 6 बजे खाना लेने के लिए बाहर आती थी. लेकिन रविवार शाम को एक व्यक्ति जब एएनएम एलिजाबेथ का खाना पहुंचाने के लिए आया तो देखा कि, गेट अंदर से बंद है. इसके बाद उसने एएनएम एलिजाबेथ को आवाज भी लगाई, लेकिन तब भी दरवाजा नहीं खुला. जिसपर खाना लेकर आए व्यक्ति को कुछ अजीब लगा तो उसने चिकित्सक और अन्य कार्मिकों को बुलाकर पुलिस को इस बारे में सूचना दी. इसके बाद जब पुलिस दरवाजा तोड़कर क्वार्टर के अंदर गई तो देखा कि, एएनएम बाथरूम में मृत पड़ी हुई थी.

जालोर में एएनएम एलिजाबेथ की पैर फिसलने से हुई मौत

पढ़ेंःझुंझुनूः अनाज मंडी में दिन दहाड़े व्यापारी से हुई 1.50 लाख की लूट

पुलिस ने घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी है. वहीं, सूचना मिलने पर चिकित्सा विभाग के अधिकारी और थानाधिकारी लालाराम भी मौके पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. ज्ञात रहे कि, एएनएम के पति की भी कुछ साल पहले करड़ा में मौत हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details