रानीवाड़ा (जालोर).कस्बे के करड़ा गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत 53 साल की एएनएम एलिजाबेथ की रविवार को बाथरूम में फिसलकर गिरने से मौत हो गई. मूलरूप से केरल राज्य की रहने वाली एएनएम एलिजाबेथ 25 साल से करड़ा स्वास्थ्य केन्द्र में सेवाएं दे रही थी.
एएनएम एलिजाबेथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में अकेली रहती थी. रविवार को भी वो साढ़े 12 बजे अस्पताल में ड्यूटी देकर क्वार्टर पर चली गई. क्वार्टर में किसी का भी आना-जाना वर्जित कर रखा था. वो क्वार्टर में जाने के बाद रोज शाम को 6 बजे खाना लेने के लिए बाहर आती थी. लेकिन रविवार शाम को एक व्यक्ति जब एएनएम एलिजाबेथ का खाना पहुंचाने के लिए आया तो देखा कि, गेट अंदर से बंद है. इसके बाद उसने एएनएम एलिजाबेथ को आवाज भी लगाई, लेकिन तब भी दरवाजा नहीं खुला. जिसपर खाना लेकर आए व्यक्ति को कुछ अजीब लगा तो उसने चिकित्सक और अन्य कार्मिकों को बुलाकर पुलिस को इस बारे में सूचना दी. इसके बाद जब पुलिस दरवाजा तोड़कर क्वार्टर के अंदर गई तो देखा कि, एएनएम बाथरूम में मृत पड़ी हुई थी.