जालोर.जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जालोर में पहली बार 6 मई को कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था. जिसके बाद से संक्रमित मरीजों के सामने आने का सिलसिला जारी है. जब देश भर में लॉकडाउन 3 लागू किया गया, उस वक्त तक जालोर में एक भी कोरोना मरीज नहीं पाया गया था. इस कारण जालोर को ग्रीन जोन घोषित करते हुए रियायते दी गई थी. 6 मई को पहली बार कोरोना वायरस के 4 मामले सामने आए थे. उसके बाद यह आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. 10 दिनों में जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में चिकित्सा विभाग कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. कोरोना संक्रमित पाये गये लोगों में अधिकतर प्रवासी या उन प्रवासियों सम्पर्क में आने वाले लोग है. चिकित्सा विभाग की ओर से पाॅजिटिव पाये गए लोगों के सम्पर्क में आने वालों की स्क्रीनिंग कर क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. उनके सैम्पल संग्रहण कर कोरोना संक्रमण जांच के लिए भिजवाये जा रहे हैं.
ये पढ़ें:कोरोना संकट के बीच गहलोत सरकार ने की राज्य में फ्लैगशिप योजनाओं की घोषणा
जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल 1979 सैंम्पल लिये गये है. इनमें से 1794 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक 69 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है. जिसमें दो संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 116 सेम्पल प्रक्रियाधीन हैं. अब तक पाये गये सभी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का चिकित्सीय देखभाल में उपचार हो रहा है.