जालोर.जिला आयोजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र के 18 सदस्यों के निर्वाचन लिए आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर निर्धारित कार्यक्रमानुसार सदस्यों का निर्वाचन किया गया. जिला आयोजना समिति के सदस्य और चुनाव के पीठासीन अधिकारी छगन लाल गोयल ने बताया कि राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग तथा जिला कलेक्टर के आदेश की अनुपालना में जिला आयोजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र के 118 सदस्यों के निर्वाचन के लिए जिला परिषद सभागार में बैठक आयोजित की गई. इसमें आयोजना समिति के 18 सदस्यों के लिए मतदान करवाया गया.
उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सीमा में प्रातः 11 बजे तक कुल 24 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए, जिसकी सूची निर्धारित प्रपत्र में जिला परिषद के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई. उसके बाद निर्धारित समय प्रातः 11.30 बजे जांच में सभी 24 नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए, जिसकी सूची निर्धारित प्रपत्र में जिला परिषद के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई. नाम वापसी के लिए निर्धारित समय सीमा 1 बजे तक 6 सदस्यों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापिस लिए जाने पर शेष बचे उम्मीदवारों की संख्या निर्धारित किए जाने वाले सदस्यों के बराबर रहने पर 18 सदस्यों को जिला आयोजना समिति के ग्रामीण क्षेत्र के सदस्यों के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया.