राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: जिले के पुलिस बेड़े में फेरबदल, एक साथ 14 पुलिस निरीक्षकों के तबादले

जालोर जिले के पुलिस बेड़े में एसपी श्याम सिंह ने बड़ा बदलाव करते हुए 14 सीआई स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं. जिसमें 8 तो थाना प्रभारी शामिल हैं, जबकि 6 अन्य पदों पर लगाया है. इसमें एक पुलिस निरीक्षक को उप निरीक्षक के पद पर नियुक्त किया है.

Policemen Transfer in Jalore, Jalore Police News
जालोर जिले के पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल

By

Published : Oct 22, 2020, 9:06 PM IST

जालोर.जिले में एसपी श्याम सिंह ने जुलाई में जॉइन किया था. उसके ठीक तीन महीने बाद जिले की पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत 14 पुलिस निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं, जिसमें 7 थानों में प्रभारियों को बदला गया है. एसपी श्याम सिंह ने जारी की सूची में सबसे चौकाने वाला नाम जालोर कोतवाली थाने के प्रभारी बाघ सिंह का है, जिनको कोतवाली थाने से हटाकर महिला थाने में लगाया गया है.

सूची के अनुसार दुलीचन्द पुत्र मक्खन लाल को भीनमाल थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि भीनमाल में कार्यरत अवधेश सान्धु को करड़ा थाना प्रभारी के तौर पर लगाया गया है. इसके अलावा गिरधर सिंह को पुलिस लाइन जालोर से रामसीन, पदमा राम को पुलिस लाइन से थानाधिकारी रानीवाड़ा लगाया है, जबकि रानीवाड़ा में कार्यरत मिट्ठु लाल को अपराध सहायक के तौर पर एसपी आफिस में लगाया है. ध्रुव प्रसाद पुत्र भंवरू राम को पुलिस लाइन जालोर से सरवाना, अरविंद कुमार को पुलिस लाइन से सांचौर, लक्ष्मण सिंह को पुलिस लाइन से जालौर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है.

पढ़ें-14 RAS अधिकारियों को मिला दिवाली का बड़ा तोहफा...IAS में पदोन्नत

वहीं अमर सिंह को सरवाना थाना से हटाकर महिला अपराध अनुसंधान सेल में लगाया गया है. रामसीन थाने से छतर सिंह को हटाकर संचित निरीक्षक पुलिस लाइन जालौर में रखा गया है. पुलिस लाइन जालौर से भंवर सिंह को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया गया है. नाथू सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी डीएसटी सेल में नियुक्त किया, जबकि पुलिस लाइन से हंसाराम को एससी-एसटी सेल जालौर में नियुक्त किया गया है. बम्पर थानाधिकारियों के तबादले की लिस्ट पर गौर करे तो पुलिस निरीक्षक होने के बावजूद अवधेश सान्धु को पुलिस उप निरीक्षक के पद पर करडा थाने में लगाया गया है.

कोरोना जागरूकता रैली निकाली

कोरोना जागरूकता रैली निकाली

जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध चलाये जा रहे जन आंदोलन अभियान के अंतर्गत आमजन को जागरूक करने की दृष्टि से नो मास्क-नो एंट्री का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किए जाने एवं बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने के लिए नगर परिषद जालोर द्वारा रैली का आयोजन किया गया. रैली का उप निदेशक कार्यालय जोधपुर के सहायक विधि परामर्शी प्रतापसिंह राठौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली नगर परिषद से रवाना होकर पुराना बस स्टैंड, वन-वे रोड, हरदेव जोशी सर्कल, मेन बाजार से अस्पताल चौराहा होते हुए वापस नगर परिषद पहुंची. रैली के दौरान बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों को मास्क का वितरण किए और आगे से मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया.

संभाग टीम ने ली नगर परिषद अधिकारियों की बैठक

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके निरीक्षण को लेकर जोधपुर संभाग की टीम ने जालोर नगर परिषद में अधिकारियों की बैठक ली और नगर परिषद द्वारा किए गए जन जागरूकता अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की.

नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह ने बताया कि स्वायत्त शासन विभाग जयपुर द्वारा जन आंदोलन अभियान की प्रभावी माॅनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त जोधपुर संभाग प्रभारी मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौधरी व पृथ्वीसिंह शेखावत ने गुरुवार को नगर परिषद में निरीक्षण कर जालोर नगर परिषद द्वारा किए जा रहे नवाचारों व कार्यों की समीक्षा की.

समीक्षा के दौरान मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौधरी ने अधिक से अधिक मास्क वितरण करने, कोरोना से बचाव एवं नो मास्क नो एन्ट्री के स्टीकर व पोस्टर अधिक मात्रा में चस्पा कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश देते हुए राज्य सरकार द्वारा लॉन्च किए गए ऐप मास्क पहनों को लोगों को डाउनलोड करवाने व अधिकांश लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने कोरोना बचाव को लेकर किए गए प्रयासों की जानकारी लेते हुए आगे से बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए.

कोरोना के 45 नए मामले आए सामने

जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार कोविड 19 के 50 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को जिले के राहत की खबर रही थी, लेकिन गुरुवार को कोरोना का विस्फोट हो गया. एक साथ 45 नए कोरोना के मामले सामने आ गए. जिसके बाद जिले के चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. पॉजिटिव की सूचना आने के बाद जिला प्रशासन ने संबंधित गांवों में कर्फ्यू लगाकर कंटेंटमेंट जोन घोषित कर कोविड 19 के संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी लेकर सैंपल लेने शुरू कर दिए.

सीएमएचओ डाॅ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि 45 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें 3 जालोर शहर, 2 पंसेरी, 1 पूरण, 4 खानपुर, 1 बादनवाडी, 11 डावल, 1 कोरी धवेचा, 2 सांथू, 4 रामसीन, 1 रटूजा, 1 सांकरणा, 7 थूर, 2 सुंधा माता, 1 सिराना, 1 भीनमाल, 1 उम्मेदाबाद, 1 वारणपुरी व 1 वासन निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 15 हजार 499 सैम्पल लिए गए हैं, इनमें से 109084 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 3534 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को जिले में 536 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 935 घरों का सर्वे कर 23 हजार 779 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details