जैसलमेर. जयपुर से कांग्रेसी विधायकों की बाड़ाबंदी अब जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में की गई है. इसको लेकर जयपुर से चार्टर विमानों द्वारा विधायक जैसलमेर पहुंच रहे हैं. जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर विधायकों के आने को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद है. सिविल एयरपोर्ट के मुख्य द्वार पर ही सुरक्षाकर्मियों द्वारा बाहर से आने वालों को रोका जा रहा है.
वहीं पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े लोगों को ही एयरपोर्ट के अंदर जाने की अनुमति दी जा रही है. पहले जानकारी आ रही थी कि 95 विधायकों को जैसलमेर ले जाया जा रहा है, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार तीन चार्टर विमानों से 53 विधायक जैसलमेर पहुंचे. इसमें पहले विमान में 37, दूसरे में 10 और तीसरे चार्टर में 6 विधायकों का जैसलमेर पहुंचने का कार्यक्रम है. जैसलमेर के सम रोड पर स्थित सूर्यगढ़ होटल में इन सभी विधायकों को रखा जाएगा. जहां पर आगामी 15 दिनों तक इनके बाड़ाबंदी होने की जानकारी है.
यह भी पढ़ें :कांग्रेस विधायकों की जैसलमेर शिफ्टिंग, पहले फेज में 53 रवाना