जैसलमेर.जिले में इस बार वातावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रदेश में गाय के गोबर से बने दीये जगमगाएंगे. इसके लिए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा पूरे देश में 11 करोड़ परिवारों को गोबर से बने दीयों के अभियान से जोड़ा जाएगा. इस कड़ी में जैसलमेर में भी लोगों ने तैयारी कर ली है. बता दें कि दीपावली पर जैसलमेर शहर में राष्ट्रीय कामधेनु आयोग द्वारा गोबर से बने दीपकों के विक्रय के लिए विभिन्न जगहों पर काउंटर लगाए जाएंगे. जहां लागत मूल्य पर आमजन को दीपक मुहैया करवाए जाएंगे.
इस बार दीपावली पर गाय के गोबर से बने दीपकों को प्रज्ज्वलित किया जाएगा और शहर में अधिक से अधिक घरों में इन दीयों की रोशनी होगी. वहीं दूसरी तरफ गोबर से बने दीपक में घी मिलने से इससे निकलने वाला धुंआ भी वातावरण के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा और गोबर से बने दीपक से वातावरण में शुद्धता होगी. इस अभियान के तहत विभिन्न गौशालाओं में यह दीपक तैयार करवाएं जा रहे है. 11 दीपक एक साथ मिलेंगे. जिसकी कीमत 25 रुपए तय की गई है. इसके साथ ही इसके साथ रूई से बनी फूल बाती भी साथ में दी जाएगी. इन गोबर से बने दीपकों से होने वाली आय को गौशाला गौवंश के लिए ही खर्च किया जाएगा.