जैसलमेर.जिले जैसलमेर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब चोरों ने सेना की ट्रेन के इंजन से ही डीजल चुरा लिया. जानकारी के अनुसार जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में खड़ी सेना की ट्रेन के इंजन में से चोरों ने करीब 500 लीटर डीजल चुरा कर फरार हो गए.
जैसलमेरः सेना की ट्रेन के इंजन से चोरों ने निकाला 500 लीटर डीजल, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - rajasthan
जिले में सेना की ट्रेन के इंजन से डीजल चुराने का मामला सामने आया है. इस बाबत ट्रेन के ड्राइवर ने बताया कि चोरों ने इंजन से 500 लीटर डीजल चुरा कर मौके से फरार हो गए.
दरअसल, सेना की ट्रेन सामान के लोडिंग के लिए आई हुई थी. गनीमत यह रही कि डीजल चुराते वक्त ट्रेन चालक ने चोरों को देख लिया. घटना के तुरंत बाद ट्रेन चालक ने रेलवे स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. सूचना पर रेलवे स्टेशन मास्टर सहित रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे. स्टेशन मास्टर ने जोधपुर रेलवे पुलिस जैसलमेर रेलवे पुलिस और लाठी पुलिस को इसकी सूचना दी.
वहीं, सूचना पर रेलवे पुलिस और लाठी पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की तलाश में जुट गई. पुलिस ने चोरों की तलाश में एक मुख्य आरोपी मन्नू को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, आरोपी मनु खान से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ में करीब 200 लीटर डीजल बरामद किया गया है. शेष आरोपियों और डीजल की पुलिस तलाश में जुट गई है. लेकिन, सेना के इंजन से 500 लीटर डीजल निकाला बहुत बड़ी बात है जो रेलवे पुलिस और रेलवे कर्मचारियों पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करती है.