जैसलमेर.जिले की भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शाहगढ़ क्षेत्र स्थित कर्मावाली ढाणी के पास से पकड़े गए दो संदिग्ध व्यक्तियों से अब सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ करेगी. बता दें कि बुधवार 3 फरवरी को प्रतिबंधित इलाके में घूम रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को बीएसएफ जवानों ने पकड़ा था, जिनके पास प्रतिबंधित क्षेत्र में आने की वैध अनुमति नहीं थी. दोनों सदिग्धों मजीत खान और वकील खा को शाहगढ़ पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया. इसके बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजयसिंह ने बताया कि बीएसएफ ने दो लोगों को संदिग्ध स्थिति में पकड़ा था. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो यहां भेड़-बकरियां खरीदने आये थे. उन्होंने बताया कि शाहगढ़ क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र है, यदि वहां किसी को जाना होता है तो उसके लिए एक प्रक्रिया के तहत अनुमति लेनी होती है. साथ ही, बीएसएफ की चैक पोस्ट पर एंट्री करवाकर जाना होता है.