राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: भारत-पाक सीमा के आसपास रात्रि प्रवेश और विचरण पर प्रतिबंध - jaisalmer news

जैसलमेर से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर अवैध प्रवेश सहित अन्य अवांछनीय गतिविधियों के अंदेशा होने को देखते हुए जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने रात को प्रवेश और विचरण पर प्रतिबंध लगाए हैं. साथ ही पाकिस्तानी फोन कॉल्स का इंद्राज (Entry) रखने के भी आदेश जारी किए हैं.

border alert news  jaisalmer dm order  भारत पाक सीमा  indo pak border  जैसलमेर की खबर  तस्करी की खबर  घुसपैठ की खबर  जिला कलेक्टर आशीष मोदी  अवांछनीय गतिविधियां
तस्करी घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

By

Published : Aug 20, 2020, 7:07 PM IST

जैसलमेर.भारत-पाक सीमा पर तस्करी, घुसपैठियों और असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश और अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका के मद्देनजर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कड़ा रुख अपनाया है. दंड प्रक्रिया संहिता- 1973 की धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पांच किलोमीटर के दायरे में रहने वाले निवासियों और उस क्षेत्र में प्रवेश और विचरण, भारतीय सीमा के अंदर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध के साथ ही अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल्स का इंद्राज (Entry) रखने के आदेश जारी किए हैं.

तस्करी घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश

आदेश के अनुसार जिले में भारत-पाक सीमा के पास लगती हुई पांच किलोमीटर क्षेत्र की सीमा में रहने वाले निवासियों और उस क्षेत्र में प्रवेश तथा विचरण करने वाले समस्त व्यक्तियों को सख्त चेतावनी देते हुए आदेशित किया गया है कि वे इस प्रतिबंधित क्षेत्र में आगामी 27 सितंबर तक शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना विचरण नहीं कर सकेंगे. इस आदेश के प्रभावशील होने पर सीमावर्ती क्षेत्रों में कोई भी सक्षम अधिकारी इस आदेश की पालना के लिए कार्रवाई कर सकेगा. साथ ही आदेश का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ेंःबाड़मेर: पाकिस्तान की ओर से लगातार की जा रही है घुसपैठ की कोशिश

वहीं जिला कलेक्टर ने एक अन्य आदेश जारी कर भारतीय सीमा के भीतर पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है. आदेश में कहा गया है कि जैसलमेर जिले से लगने वाले पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबाइल टॉवरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के अंदर तीन से चार किलोमीटर तक आने के कारण पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिए आसानी से संपर्क किया जा सकता है. इसके फलस्वरूप राष्ट्रीय सुरक्षा पर आशंकित खतरे को देखते हुए पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया है.

यह भी पढ़ेंःश्रीगंगानगर : भारत-पाक सीमा के पास तीन संदिग्ध ईरानी नागरिक पकड़े

वहीं जिले में अपराधिक और अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल्स का इंद्राज करना आवश्यक होगा. इन आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा- 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details