जैसलमेर. देशभर में 1 मई से 18 से 44 आयु वर्ग लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. जैसलमेर जिले में 18+ वैक्सीनेशन की शुरुआत 10 मई सोमवार से हुई. वैक्सीनेश को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि, युवाओं को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने और स्लॉट बुकिंग के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए जिला वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. कुणाल साहू ने एक वीडियो जारी करते हुए सभी जानकारियों को साझा किया है.
वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने और स्लॉट बुकिंग के समय की जानकारी नहीं होने से युवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्लॉट ओपन होने के साथ ही 2 से 4 मिनट में ही फुल हो जाती है. ऐसे में कई लोग अपना वैक्सीनेशन नहीं करवा पा रहे हैं. वैक्सिनेशन के लिए स्लॉट ओपनिंग के समय को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में जिला वैक्सीनेशन प्रभारी एवं आरसीएचओ डॉ. कुणाल साहू ने एक वीडियो जारी कर स्लॉट बुकिंग के समय के साथ ही वैक्सीनेशन के दूसरे डोज़ के बारे में भी जानकारी साझा की.