जैसलमेर.जिले में शराब ठेकों पर ओवर रेट शराब बिक्री की शिकायतों के बाद वाणिज्य कर विभाग की टीम द्वारा शराब ठेकों पर डिकॉय ऑपरेशन किया गया. राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेशभर में शराब ठेकों पर निर्धारित मूल्य से अधिक रुपए वसूलने वालों के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसके तहत वित्त सचिव (राजस्व) पृथ्वीराज के निर्देशानुसार वाणिज्य कर विभाग की टीम जैसलमेर पहुंची.
आबकारी विभाग ने जिले में की कार्यवाही टीम की ओर से जिले में शराब की दुकान पर डिकॉय ऑपरेशन किया गया. इस दौरान जिले में 11 शराब ठेकों पर ओवर रेट शराब बिकती पाई गई. उनके खिलाफ टीम द्वारा रिपोर्ट बनाकर संबंधित आबकारी विभाग को दी गई. साथ ही आबकारी विभाग को शराब ठेकों पर ओवर रेट वसूली करने वाले लाइसेंस धारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया और उन शराब ठेकेदारों को पैनल्टी के लिए नोटिस जारी किए गए हैं.
जैसलमेर में शराब के ठेकों पर प्रिंट रेट से अधिक वसूलने के संबंध में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी. शराब खरीदारों का कहना था कि शराब विक्रेता प्रिंट रेट से अधिक पैसे वसूल रहे हैं. वाणिज्य कर विभाग की टीम द्वारा चलाए गए ऑपरेशन से शराब ठेकेदारों में हड़कंप मच गया. टीम द्वारा शराब विक्रेताओं को प्रिंट रेट से अधिक दर से शराब बिक्री नहीं करने की हिदायत दी गयी है. टीम द्वारा निर्देश दिया गया है कि बार-बार शराब ठेकेदार ओवर रेट से बिक्री करते पकड़े गए तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.
पढ़ें- जयपुर: राजस्थान के 10 स्टार्टअप को मिलेगी वैश्विक पहचान, आई स्टार्ट के तहत माइक्रोसॉफ्ट ने किया चयन
जिला आबकारी अधिकारी मोहनराम पूनिया का कहना है कि रात 8 बजे के बाद जिले में शराब बिक्री की शिकायत पर कार्यवाही की जाएगी और साथ ही सभी ठेकेदार अपनी दुकान के आगे रेट लिस्ट चस्पा कर दे. वहीं आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए रेस्टोरेंट और रिसोर्ट में शराब बिक्री के लिए उचित लाइसेंस प्राप्त कर ही बिक्री करने की हिदायत दी है अन्यथा अवैध बिक्री करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. पूनिया ने कहा कि डिकॉय ऑपरेशन के बाद मिले निर्देशानुसार आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी.