जैसलमेर. दुनियाभर में अपनी मिट्टी की कला के लिये प्रसिद्ध पोकरण के कुम्हार इन दिनों कोरोना संक्रमण के चलते कारोबार ठप होने का कारण आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं. लॉकडाउन की लंबी समयावधि ने इन कुम्हारों के काम धंधे को चौपट कर दिया है और अब ये 'मिट्टी के इंजीनियर' दिवाली के त्योहार की तरफ टकटकी लगाए हुए हैं. पर्व पर इनके बनाए दीयों और सजावटी सामानों को लोग खरीदेंगे तो तभी इनके घर भी दिवाली पर खुशियों के दीये जलेंगे.
दुनियाभर को परमाणु परीक्षण से चौंका देने वाली परमाणु नगरी पोकरण की लाल मिट्टी से बने बर्तन और सजावटी सामान की देशभर में मांग रहती है. पोकरण के ये कारीगर रसोई के बर्तनों से लेकर ड्रांइंग रूम में सजाने लायक सभी उत्पादों को बनात हैं. थाल, परात, हांडी, कुल्हड़ से लेकर ऊंट पर बैठे मूमल-महेंद्रा, सजावटी लालटेन, खिलौने और बच्चों के खूबसूरत गुल्लक तक ये मिट्टी से बनाते हैं. लेकिन इस बार मार्च से लॉकडाउन लगने के बाद ये तमाम समान इनके गोदामों में ही बंद पड़े रह गए. लॉकडाउन के कारण परिवहन भी बंद था, ऐसे में इनका सामान बिकने के लिए कहीं नहीं जा पाया लेकिन जब यातायात शुरू हुआ तो लोग बीमारी से लड़ रहे थे.
यह भी पढ़ें:Special : कोरोना के कारण इस बार सजावटी सामानों की मांग कम...त्योहारी सीजन में भी ग्राहकों का टोटा
ऐसे में कोरोना के डर से लोग बिना किसी विशेष कारण के इन सामानों की खरीदारी भी नहीं कर रहे थे. लेकिन अब त्योहारी सीजन आने से कुम्हारों में आस जगी है और लंबे समय से थमे इनके चाक ने फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. मिट्टी के दीयों, घरौंदे से लेकर अन्य सभी तरह के सजवाटी सामान बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इन्हें उम्मीद है कि दिवाली का ये सीजन इनके घरों में रोशनी लाएगा.