जैसलमेर.बदलते मौसम की वजह से जिले में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. जिला मुख्यालय स्थित जवाहर चिकित्सालय में मरीजों की लंबी कतारें लगी हुई हैं और डॉक्टरों के कमरों और आउटडोर में भारी संख्या में मरीज दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही पर्ची लेने के लिए भी लंबी कतारें लगी हुई दिखाई दे रही है.
मरीजों को डॉक्टर को दिखाने और जांच कराने के लिए जहां पहले घंटों इंतजार करना पड़ता था वहीं अब जैसलमेर के राजकीय चिकित्सालय में पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों की उपलब्धता के चलते मरीजों को इस समस्या से छुटकारा जरूर मिला है. इन दिनों सुबह से ही अस्पताल में मरीजों के आने का सिलसिला जारी हो जाता है. पर्ची के लिए और उसके बाद दवाई के काउंटर पर भीड़ साफ तौर पर देखी जा सकती है. वार्ड भी भर्ती हुए मरीजों से भरे हुए नजर आ रहे हैं. मौसम में आये बदलाव से मरीजों में बच्चों और बुजुर्गो की संख्या सर्वाधिक रही है.