जैसलमेर. भारत पाक सीमा से सटे सर्दी जिले जैसलमेर में टिड्डी दल ने सभी को मुश्किलें बढ़ा दी है. पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने एक सप्ताह के दौरान अब अंडे दे दिए हैं. जिसके चलते लाखों टिड्डियां रातों-रात बढ़ने का खतरा पैदा होने की आशंका है.
सरहद पर पाकिस्तान से आए टिड्डी दल ने बढ़ाई आमजन और किसानों की मुश्किलें
सरहदी जिलों में पाकिस्तान से आए टिड्डी दलों ने आमजन के साथ-साथ किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बचाव दल की ओर से किए जा रहे रासायन के छिड़काव से राज्य पक्षी गोडावण की चिंता भी बढ़ गई है.
टिड्डी दल की बढ़ रही दस्तक के बाद धरती पुत्रों की चिंता बढ़ गई है. वहीं राज्य पक्षी गोडावण के लिए टिड्डी दल की चिंता का विषय बना हुआ है. टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए किया जा रहा रासायनिक छिड़काव और राज्य पक्षी गोडावण के लिए हानिकारक साबित हो रहा है. वहीं पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में टिड्डी दल के प्रवेश ने भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में टिड्डी नियंत्रण दल अभी तक नहीं पहुंचा है. ऐसे में टिड्डी दल पर लगाम नहीं लग पा रहा है. जिससे जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज तथा प्रतिबंध क्षेत्र में टिड्डी दल पर रसायनिक छिड़काव नहीं हो पा रहा है. इससे आने वाले दिनों में किसानों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.