राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर : भारत-पाक बॉर्डर पर ऑपरेशन 'सर्द हवा' शुरू, ना 'पाक' नजरों पर रहेगी BSF की निगरानी

भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ की ओर से बॉर्डर पर ऑपरेशन सर्द हवा गुरुवार से शुरू किया गया है. जिसके चलते सीमा पर चौकसी बढ़ाई जाएगी. ऑपरेशन सर्द हवा 29 जनवरी तक चलेगा.

जैसलमेर न्यूज, jaisalmer latest news, Operation 'sard hwaa',  ऑपरेशन 'सर्द हवा, भारत-पाक बॉर्डर, Indo-Pak border in jaisalmer, बीएसएफ ऑपरेशन, BSF operation,
भारत-पाक बॉर्डर पर आज से शुरु ऑपरेशन 'सर्द हवा',

By

Published : Jan 16, 2020, 1:59 PM IST

जैसलमेर. इन दिनों सीमावर्ती इलाकों में सर्दी का ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. जिससे देर रात से सुबह तक धुंध छाई रहती है. इस धुंध का फायदा उठाकर कोई घुसपैठ ना हो, लिहाजा बीएसएफ की ओर से ऑपरेशन 'सर्द हवा' चलाया जा रहा है. जिसके तहत सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाती है.

भारत-पाक बॉर्डर पर आज से शुरु ऑपरेशन 'सर्द हवा',

बीएसएफ अपने रुटिन एक्सरसाइज के दौरान गर्मी के मौसम में ऑपरेशन 'गर्म हवा' और सर्दी के मौसम में ऑपरेशन 'सर्द हवा' चलाती है. हर साल यह अभियान चलते हैं. इस दौरान सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाती है. इसके साथ ही ऑपरेशन सर्द हवा में सीमा से सटी पुलिस की चौकियां भी विशेष निगरानी रखेंगी.

आम दिनों में होने वाली पेट्रोलिंग और गश्त के मुकाबले ऑपरेशन सर्द हवा में यह प्रक्रिया ज्यादा की जाती है और सीमा क्षेत्र में तारबंदी के निकट बीएसएफ के अधिकारी लगातार व्हीकल पेट्रोलिंग करेंगे. इसके अलावा खुर्रा चैकिंग भी इस दौरान तेज कर दी जाएगी.

ऑपरेशन 'सर्द हवा' के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलीजेंसी विंग भी सक्रिय रहती है. इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों से भी बीएसएफ का तालमेल रहता है. हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती है.

बीएसएफ में हैडक्वार्टर पर कार्यरत जवानों और अधिकारियों को इस ऑपरेशन के तहत सीमा चौकियों पर लगाया जाएगा. सीमा चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ पेट्रोलिंग और गश्त भी बढ़ाई जाएगी, ताकि धुंध का सहारा लेकर कोई घुसपैठ ना हो. इस ऑपरेशन के चलते बीएसएफ के कई अधिकारी बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं और अलर्ट रहने तक वहीं रहेंगे.

यह भी पढ़ें : भरतपुर: 1 कैंपस में चल रहे 3 कॉलेज, 2 कॉलेज में इस साल एक भी स्टूडेंट का एडमिशन नहीं

5 उद्देश्य के साथ शुरू हुआ ऑपरेशन 'सर्द हवा'

  • बॉर्डर पर वेपन व मैन पावर को बढ़ाकर बॉर्डर को मजबूती देने के होंगे प्रयास
  • बॉर्डर पर 20 से 30 प्रतिशत नफरी भेजकर बॉर्डर पर डिप्लोइट करना
  • निगरानी व खुफिया तंत्र को मजबूत करने की कवायद
  • दिन व रात में बॉर्डर को सुरक्षा के लिहाज से अधिक प्रभावी करना
  • प्रोटेक्शन ऑफ प्लान का रिहर्सल

ABOUT THE AUTHOR

...view details