पोकरण (जैसलमेर). जिले की पोकरण पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली भारतीय मुद्रा के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस ने युवक से 500 का एक और 100 रुपए के 20 नकली नोट बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस युवक से गहनता से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया, कि सुरक्षा एजेंसियों से मिल रहे इनपुट के माध्यम और मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बस स्टैंड के पास नकली भारतीय मुद्रा लेकर घूम रहा है और वह उससे चलाने की फिराक में है. सूचना के बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर युवक की तलाश शुरू की. उन्होंने बताया, कि युवक रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा है तो पुलिस की विशेष टीम ने उसे रोककर गहनता से पूछताछ की.