जैसलमेर. जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर जिले में प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण एवं निरीक्षण किया जा रहा हैं. इन अधिकारियों की ओर से जैसलमेर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत ग्राम स्तरीय कोर कमेटी, चिकित्साकर्मियों, आंगनवाड़ी कार्मिकों सहित प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कोरोना से बचाव एवं रोकथाम में लगे कार्मिकों एवं सहयोगियों की हौसला अफजाई की जा रही है, साथ ही कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए जारी नियम-कानूनों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी देते हुए कार्रवाई की जा रही है.
सोमवार 17 मई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, जैसलमेर के उपखण्ड अधिकारी रमेश कुमार सिरवी के साथ जैसलमेर तहसीलदार पुष्पेन्द्र पांचल, राजस्व निरीक्षक ललितगिरी गोस्वामी, पुलिस वृत अधिकारी भवानीसिंह, महिला थानाधिकारी उगमराज सोनी, सदर थानाधिकारी कपूराराम, मोहनगढ़ थानाधिकारी अरुण कुमार के साथ अन्य पुलिस स्टॉफ सहित विभिन्न ग्रामीण अंचलों का दौरा किया गया.
पढ़ें-जैसलमेर: रामदेवरा गांव के अलग-अलग ढाणियों में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव