जैसलमेर.प्रदेशभर में इन दिनाें कोरोना की वैक्सीन की कमी को लेकर चर्चाएं तेज है. इसी बीच जैसलमेर जिले में सरकार की ओर से जितनी वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा रही है, उसमें से एक भी डोज बर्बाद नहीं किया गया है. राजस्थान के कई जिलों में 40 फीसदी वैक्सीन खराब हो गई, लेकिन जैसलमेर एकमात्र ऐसा जिला है जहां एक भी डोज खराब नहीं हुई.
जैसलमेर में चिकित्सा विभाग ने 10 फीसदी छीजत को भी खराब नहीं करते हुए आमजन के टीके लगा दिए. ऐसे में जैसलमेर जिले में वैक्सीन खराबा माइनस 10.24 है. प्रदेश में कुछ जिलों में वैक्सीन के उपयोग में लापरवाही बरती गई है. प्रदेश में अब तक करीब 7 फीसदी यानी करीब 11.5 लाख डोज खराब हो चुके हैं. हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अधिकतम खराबे की सीमा 10 फीसदी मानी है. कोविड-19 वैक्सीनेशन डोज के उपयोग में चूरू जिले में सर्वाधिक 39.7 फीसदी वैक्सीन खराब हुई है.
प्रदेश के अन्य जिलों में एक गांव से दूसरे गांव के बीच कम दूरियां है, लेकिन जैसलमेर में आबादी घनत्व कम होने के साथ साथ दूरियां सबसे ज्यादा है. जिससे जैसलमेर में कोरोना वैक्सीन के खराब होने की सबसे ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन इसके विपरीत जैसलमेर में एक भी डोज को खराब होने नहीं दिया गया है.