जैसलमेर. प्रदेश में भजनलाल सरकार के कमान संभालने के बाद से ही कई सख्त फैसले सामने आए हैं. इस बीच प्रदेश में लंबे समय से सिरदर्द का कारण बने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भी भजनलाल सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. गत दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके बाद मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देशानुसार प्रदेश में 15 से 31 जनवरी तक अवैध खनन निर्गमन व भंडारण की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसका असर रेगिस्तानी जैसलमेर जिले में भी देखने को मिल रहा है.
जैसलमेर जिले में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ शुरू हुए अभियान से हड़कंप मच गया है. वहीं, दूसरी तरफ जैसलमेर खनन विभाग भी हरकत में आ गया है. इस सम्बंध में देर रात विभिन्न विभागों की साझा टीमों ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पत्थर का अवैध खनन करने वाली मशीनरी को जब्त किया गया है, जिसमें दो एक्सकेवेटर और डम्पर के साथ ही एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. खनन विभाग की इस कार्रवाई के बाद इस काम से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा रहा.
इसे भी पढ़ें :फर्जी लेटर हेड के जरिए भरतपुर में आयोजित कर रहे कुश्ती प्रतियोगिता, कोटा में एफआईआर दर्ज