राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SPECIAL : इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड और यादगार आयोजनों के साथ संपन्न हुआ मरु महोत्सव 2020 - इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड

जैसलमेर का चार दिन तक चलने वाला मरु महोत्सव 2020 रविवार को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और यादगार आयोजनों के साथ संपन्न हुआ. इस मौके पर हजारों दर्शक वहां मौजूद रहे. जिन्होंने इस महोत्सव की यादगार और अमिट पहचान में भागीदारी निभाई.

जैसलमेर न्यूज, jaisalmer news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, Maru Festival 2020,
यादगार आयोजनों के साथ संपन्न हुआ मरु महोत्सव 2020

By

Published : Feb 10, 2020, 6:35 PM IST

जैसलमेर. विश्व भर में लोक संस्कृति के बदौलत अपनी अनूठी पहचान रखने वाले परंपरागत मरु महोत्सव का आखिरी पड़ाव सम के रेतीले मखमली धोरों पर संपन्न हुआ. जहां कला-संस्कृति और साहित्य से भरपूर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने रविवार की रात ऐसा समा बांधा कि दर्शक वाह-वाह करने को मजबूर हो गए.

यादगार आयोजनों के साथ संपन्न हुआ मरु महोत्सव 2020

अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति

सम के धोरों पर पहली बार हर फन के कलाकार शामिल हुए. एक ओर जहां अंतरराष्ट्रीय और बड़े-बड़े नामी लोक कलाकार शामिल हुए. वहीं नवोदित कलाकारों के साथ ही कला, संगीत और संस्कृति जगत के कद्रदान भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें- सरसों की खराब फसल लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक बलवीर सिंह लूथरा, गहलोत सरकार को घेरा

हजारों देशी-विदेशी सैलानी बने साक्षी

जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर कलाकारों का इतना बड़ा कुंभ सम के धोरों पर जुटा और इसके साक्षी हजारों देशी-विदेशी सैलानी बने. जिन्होंने मरु महोत्सव की यादगार और अमिट पहचान में भागीदारी निभाई.

'धोरों की झंकार' ने कायम किया रिकार्ड

मरु महोत्सव के समापन पर एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोक कलाकारों के कुंभ और सामूहिक प्रस्तुतियों के लिए 'धोरों की झंकार' कार्यक्रम हुआ. जिसके तहत बेहतरीन और अहम भूमिका निभाने के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता को 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' का सर्टिफिकेट दिया गया.

यह भी पढे़ं : स्पेशल रिपोर्ट: कैंसर से लड़ने में कारगर है सरसों की ये खास नस्ल, कई बीमारियों की रोकथाम में भी गुणकारी

851 लोक कलाकारों ने एक साथ दी प्रस्तुति

बता दें कि यह सर्टिफिकेट 851 लोक कलाकारों की एकसाथ एक मंच पर प्रस्तुति के लिए दिया गया. जिसमें 524 लोक वाद्य यंत्र भी शामिल रहे. इस रिकॉर्ड को देखकर वहां उपस्थित हर किसी ने खूब सराहा.

बॉलीवुड गायिका ऋचा शर्मा ने भी बांधा समा

सम के रेतीले धोरों पर बॉलीवुड गायिका ऋचा शर्मा ने भी धमाकेदार प्रस्तुतियों से समा बांधा. ऋचा शर्मा ने बॉलीवुड और राजस्थानी गानों की प्रस्तुति से वहां मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के अंत में रंगीन आतिशबाजी के नजारों से दर्शक खूब आनन्दित हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details