मनोहरथाना (झालावाड़). पन्द्रहवीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र में मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया ने अपने क्षेत्र की नई डामर सड़क और क्षतिग्रस्त पुलिया के साथ ही नए ब्रिज बनाने का मसला उठाया है. अनुदान मांग के दौरान ही उन्होंने क्षेत्र की की समस्याओं को विधानसभा में बताया था.
विधायक ने बताया कि मनोहरथाना में हाईलेवल ब्रिज खाताखेडी नदी पर, धारगंगा नदी केलखोयरा, देवरी जागीर खेजड़ा के पास नेवज नदी पर हाईलेवल ब्रिज बनाने, 51 गावों को डामरीकरण सड़कों से जोड़ने, बारिश के दिनों में क्षतिग्रस्त पुलिया और पीएमएसवाई में बनी सड़कों पर रपटों की ऊंचाई का मुद्दा सदन में उठाया. मनोहरथाना में डाक बंगले का निर्माण और अकलेरा बाईपास स्वीकृत कराने की भी मांग की है.