राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना के 75 साल होने पर मनाई गई हीरक जयंती, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने की शिरकत - Union Minister of Water Power

जैसलमेर के पोकरण में रविवार को श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना के 75 साल पूर्ण होने पर हीरक जयंती पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शिरकत की. इस दौरान राजपूत जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने सभी जन प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, Pokaran Jaisalmer News
जैसलमेर में मनाई गई हीरक जयंती

By

Published : Mar 14, 2021, 5:49 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).पोकरणक्षेत्र के रामदेवरा गांव से 3 किलोमीटर दूर स्थित रुणीचा कुएं पर रविवार को श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना के 75 साल पूर्ण होने पर हीरक जयंती उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शिरकत की.

श्री क्षत्रिय युवक संघ की हीरक जयंती के अवसर पर राजपूत जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जैसलमेर जिले के नवनिर्वाचित सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, प्रधान,उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख और विधायक सहित अन्य उच्च पदों पर बैठे जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह ने सभी जन प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

जैसलमेर में मनाई गई हीरक जयंती

पढ़ें:पूर्व विधायक के कथित पीए का पत्रकारों को धमकी देने का मामला..राठौड़ ने की निंदा

राजपूत जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह के आयोजन में जिला प्रमुख जैसलमेर प्रताप सिंह, तारातरा मठ के महंत प्रताप पुरी महाराज, वरिष्ठ महिला नेत्री सुनीता भाटी, पूर्व विधायक शैतान सिंह राठौड़ व सांग सिंह भाटी, पंचायत समिति सांकड़ा के प्रधान भगवत सिंह तंवर, रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तवर लोहारकी सरपंच और राजपूत समाज के लोगों सहित जिले भर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

पढ़ें:धौलपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजपूत समाज के लोग एक मंच पर एकत्रित हुए हैं. इससे राजपूत समाज मजबूत होगा. समाज की आने वाली पीढ़ी इससे सीख लेकर आगे बढ़ेगी. इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होने चाहिए. राजपूत समाज के ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र तक के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि एकता में ही शक्ति होती है. सभी लोगों को मिलकर एक जुट रहना चाहि. कोई भी असामाजिक तत्व या बाहरी ताकत हमें हरा नहीं सकती है. बहुत अवसरों पर देखा गया है कि हम लोग अलग-अलग दिशाओं में भटक जाते हैं. जाति के नाम पर बट जाते हैं, जो समाज के हित में नहीं है. इस अवसर पर संत महात्मा प्रताप पुरी महाराज ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details