जैसलमेर. जिला पुलिस ने बाड़मेर के हिस्ट्रीशीटर डालूराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर की सूचना की. दरअसल, सीमावर्ती जिले में लगातार हो रही चौपहिया एवं दोपहिया वाहन चोरी की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देशानुसार विशेष टीम गठित की गई थी. इस टीम ने कार्रवाई करते हुए डालूराम को दबोचा है.
जैसलमेर में पुलिस ने बाइक चोरी के सरगना समेत दो को दबोचा - जैसलमेर
हिस्ट्रीशीटर डालूराम पुत्र खेताराम जो मादक पदार्थों का सेवन करने का आदी है. जिसकी तलब का पूरा करने के लिए वाहन चोरी करता था.
हिस्ट्रीशीटर डालूराम पुत्र खेताराम जो मादक पदार्थों का सेवन करने का आदी है. जिसकी तलब का पूरा करने के लिए वाहन चोरी करता है. इसके विरुद्ध विभिन्न थानों में वाहन चोरी के अलावा चोरी और डोडा पोस्त की तस्करी के प्रकरणों में मामले दर्ज हैं.
पूछताछ में चोर ने जैसलमेर से तीन बोलेरो एवं दो मोटरसाइकिल चुराना स्वीकार किया. बताया कि वह पहले मोटरसाइकिल चुराता था. फिर चुराया गया वाहन जोगाराम माली पुत्र लादूराम निवासी राय कॉलोनी बाड़मेर को 40 से 50 हजार में बेचता था. फिलहाल चोर की निशानदेही पर दो बाइक बरामद की गई है. अन्य वाहन की तलाश लगातार जारी है.