राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jan 23, 2021, 10:37 PM IST

ETV Bharat / state

जैसलमेरः जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट का किया औचक निरीक्षण

जैसलमेर कलेक्टर आशीष मोदी ने शनिवार को जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया किया. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. जिला कलेक्टर ने विभिन्न वार्डों, परिसरों, लेबोरेट्री और अन्य कक्षों का अवलोकन किया और इनकी व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी ली.

जिला कलेक्टर आशीष मोदी, Jaisalmer Collector Ashish Modi
जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवीकोट का किया औचक निरीक्षण

जैसलमेर. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने शनिवार को जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया किया. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. जिला कलेक्टर मोदी ने देवीकोट के आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा. उन्होंने चिकित्सा सेवाओं और सुविधाओं के बारे में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पालीवाल और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोहन सिंह राजपुरोहित से जानकारी ली.

पढ़ेंःकॉलेज व्याख्याताओं की पदोन्नति पर अंतरिम रोक

जिला कलेक्टर ने विभिन्न वार्डों, परिसरों, लेबोरेट्री और अन्य कक्षों का अवलोकन किया और इनकी व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने वहां के चिकित्सकाें, चिकित्साकर्मियों, स्टाफ और चिकित्सा अधिकारियों से भी चर्चा की और सामुदायिक चिकित्सा सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

इस दौरान जिला कलेक्टर ने देवीकोट के वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया और वहां वैक्सीनेशन कार्य में जुटे चिकित्सा और स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत की. इसके साथ ही ग्रामीणों से भी बातचीत की. इस दौरान जिला कलेक्टर को ग्रामीणों ने चिकित्सा सेवाओं के बारे में फीडबैक देते हुए कहा कि बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो रही हैं. जिला कलेक्टर ने देवीकोट अस्पताल की सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए तथा जरूरतमंदाें को लाभान्वित करने के निर्देश दिए.

पढ़ेंःजेल में वसूली के मामले में जेलर की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

इस अवसर पर जिला कलेक्टर के साथ फतेहगढ़ उपखंड अधिकारी भागीरथराम, सहायक निदेशक लोक सेवाएं अशोक कुमार, तहसीलदार अशोक कुमार, जिला समन्वयक परमसुख सैनी, पीरामिल फाउंडेशन के नीरज मुंजाल और विवेक चतुर्वेदी, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष विश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details