जैसलमेर. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने शनिवार को जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया किया. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. जिला कलेक्टर मोदी ने देवीकोट के आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा. उन्होंने चिकित्सा सेवाओं और सुविधाओं के बारे में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र पालीवाल और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोहन सिंह राजपुरोहित से जानकारी ली.
पढ़ेंःकॉलेज व्याख्याताओं की पदोन्नति पर अंतरिम रोक
जिला कलेक्टर ने विभिन्न वार्डों, परिसरों, लेबोरेट्री और अन्य कक्षों का अवलोकन किया और इनकी व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने वहां के चिकित्सकाें, चिकित्साकर्मियों, स्टाफ और चिकित्सा अधिकारियों से भी चर्चा की और सामुदायिक चिकित्सा सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.