बेरोजगार को आयकर विभाग का नोटिस जैसलमेर. जिले में एक बेरोजगार युवक को जीएसटी नोटिस मिला है. नोटिस मिलने के बाद से वह और उसका पूरा परिवार परेशान है. मामला सामने आते ही सम गांव में हड़कंप मच गया. दरअसल, यहां के रहने वाले अशोक कुमार को आयकर विभाग का एक नोटिस (Income tax department notice to unemployed youth in Jaisalmer) मिला है, जिसमें उसकी आय का लेखा जोखा विभाग के सामने पेश करने के लिए कहा गया है, क्योंकि उसके पैन कार्ड पर 90 करोड़ से अधिक का लेनदेन किया गया है.
जानें कैसे चला फर्जीवाड़े का पता: आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद पीड़ित ने फर्जीवाड़े का पता लगाया (income tax department notice). पैन नंबर सर्च करने पर पता चला कि उसके पैन कार्ड से एक फर्म दिल्ली में संचालित की जा रही है. जिसमें करीब 90 करोड़ से अधिक का लेनदेन किया गया है. जिस पर आयकर विभाग ने अशोक कुमार को नोटिस भेजकर ब्यौरा मांगा है.
पीड़ित को कार्रवाई का डर: अशोक ने बताया कि इस नोटिस से उसे कार्रवाई का डर सता रहा है. उसने मुताबिक गांव के एक बैंक में उसका खाता है. इसके अलावा और कोई अकाउंट नहीं है. उसने अपनी व्यथा तो संबंधित विभाग तक पहुंचा दी है लेकिन जानकारी के अनुसार, अशोक के जवाब से अगर आयकर विभाग संतुष्ट नहीं हुआ तो उसे टैक्स भरना पडे़गा. परेशान बेहाल पीड़ित ने सम पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें:जैसलमेर के नरपत कमाते हैं 4 हजार रुपए, आया करोड़ों का GST नोटिस
जैसलमेर में एक युवक को आ चुका है करोड़ों का GST नोटिस: इससे पहले जैसलमेर में ही 5 जनवरी को एक गरीब को जीएसटी विभाग की कृपा से भारी भरकम टैक्स जमा कराने का नोटिस आया था. युवक से जीएसटी विभाग ने एक करोड़ 39 लाख 79 हजार 407 रुपए का तकादा (GST Of Crores Slapped on jaisalmer Poor Man) किया था. नोटिस में जीएसटी विभाग ने लिखा था कि युवक के नाम पर जीएसटी टैक्स बकाया है. जिसे जल्द से जल्द न भरा गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. ये नोटिस रीदवा गांव के नरपतराम (पुत्र नवलाराम मेघवाल) को आयुक्तालय दिल्ली, उत्तर से नोटिस मिला था.