राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: ससुराल गए व्यक्ति ने आत्महत्या का किया प्रयास, पत्नी से हुई थी कहासुनी - पत्नी से कहासुनी

जैसलमेर के पोकरण में आत्महत्या करने के प्रयास करने का मामला सामने आया है. यहां पर ससुराल आए एक व्यक्ति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.

Pokaran news  Jaisalmer news  जैसलमेर न्यूज  पोकरण न्यूज  आत्महत्या का प्रयास  पत्नी से कहासुनी  attempted suicide
आत्महत्या का किया प्रयास

By

Published : Jun 9, 2021, 10:51 PM IST

पोकरण (जैसलमेर).पोकरण में ससुराल आए व्यक्ति ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. व्यक्ति पत्नी को लेने ससुराल गया था. फिलहाल, व्यक्ति का पोकरण राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है. मामला, केलावा गांव का है.

बता दें, पोकरण थाना क्षेत्र के केलावा गांव में व्यक्ति अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था. जहां पत्नी और पति के बीच कहासुनी होने पर गुस्से में आकर व्यक्ति ने कीटनाशक पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस की सहायता से पोकरण उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें:शर्मसार, जीजा पर नाबालिग साली के साथ दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता के गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

पुलिस के मुताबिक, बाप थाना क्षेत्र निवासी जसराज भील अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया हुआ था. मामूली कहासुनी के चलते गुस्साए पति ने कीटनाशक पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिससे अस्पताल लाया गया. जानकारी मिलते ही युवक के पिता भी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details