राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाई अलर्ट: जैश के आतंकी हमले की आशंका के बाद जैसलमेर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों की देश की राजधानी दिल्ली में घुसपैठ की सूचना के बाद जैसलमेर एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के अनुसार जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तानी आतंकी संगठन भारत में तबाही मचाने के मंसूबे से पाले हुए है. ऐसे में त्योहारी सीजन में आतंकी देश में बड़ा हमला कर सकते हैं.

Jaisalmer airport, जैसलमेर एयरपोर्ट

By

Published : Oct 5, 2019, 4:48 PM IST

जैसलमेर.दिल्ली में आतंकियों की घुसपैठ के बाद जैसलमेर समेत देश के 30 एयरपोर्ट की सुरक्षा को हाईअलर्ट मोड पर रखा गया है. एयरपोर्ट पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जैसलमेर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट को लेकर एयरपोर्ट निदेशक बी.एस. मीणा ने जानकारी दी कि उच्च अधिकारियो के निर्देश पर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. हथियार बन्द सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के साथ सुरक्षा जांच को आम दिनों से अधिक कड़ा किया गया है.

हाई अलर्ट के बाद जैसलमेर हवाई अड्डे पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध

जानकारी के अनुसार अपने नापाक इरादों को अंजाम देने के लिए करीब एक दर्जन से अधिक संदिग्ध आतंकी राजधानी दिल्ली में घुसे हैं. एक दिन पहले सीआईएसएफ के सूत्रों ने बताया था कि जैश-ए-मोहम्मद के कमांडो अमृतसर और अंबाला एयरपोर्ट पर आतंकी हमला कर सकते हैं.

पढ़ें:भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान को नहीं देंगे, इसे रोकने के लिए चल रहा है काम: केंद्रीय मंत्री शेखावत

आतंकी हमले के अलर्ट के बाद जैसलमेर सहित देश के 30 एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है . इंटेलिजेंट्स इनपुट के अनुसार चार आतंकवादी इस समय दिल्ली में छिपे हैं जो देश में कही भी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details