राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाक से इंटरनेट कॉल कर इनामी योजनाओं के लाभ का दे रहे झांसा, मामला दर्ज

पाकिस्तान से इन दिनों इंटरनेट कॉल कर इनामी योजनाओं का लालच देकर लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है. पोकरण थाना क्षेत्र के एक युवक को सोशल नेटवर्क के जरिए कॉल कर बार-बार इनामी योजनाओं में हिस्सा लेने की बात कही जा रही थी. इस पर पीड़ित ने पोकरण थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराया है.

Fake messages are coming from social network site
सोशल नेटवर्क साइट से आ रहे हैं फेक मैसेज

By

Published : Nov 19, 2020, 2:17 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). पोकरण शहर में एक व्यक्ति इन दिनों पाकिस्तान से सोशल नेटवर्क साइट से आ रहे कॉल से परेशान है. फेंक और फर्जी कॉल से वह इतना परेशान हो गया कि उसने पुलिस थाना पोकरण में उन नंबरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इसके साथ ही इन नंबरों की जांच कराने की भी मांग की है.

सोशल नेटवर्क साइट से आ रहे हैं फेक मैसेज

शहर के श्याम लाल माली के मोबाइल नंबर पर पाकिस्तान के नंबरों से इनामी योजनाओं का लाभ दिलाने के मैसेज और वीडियो आने लगे. इसमें करोड़ों जीतने के तमाम ऑफर भी दिए जाते थे, लेकिन उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया. कॉल का जवाब नहीं देने पर उन नंबरों से कॉल आने लगे और फिर कुछ दिन बाद वीडियो कॉल भी आने लगे. पाकिस्तान से बार-बार कॉल आने से श्याम लाल माली का पूरा परिवार काफी परेशान हो गया. इस संबंध में उन्होंने पुलिस थाना पोकरण पहुंचकर संबंधित नंबर 923065019739 और 923065284238 के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग की.

यह भी पढ़ें:जयपुर: रिश्वतखोर CGST निरीक्षक के बैंक लॉकर में मिली लाखों रुपये की ज्वैलरी और कैश

शहर में इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से पाकिस्तान के विभिन्न नंबरों से देश में आमजन को परेशान किया जा रहा है. इसके साथ ही इंटरनेट कॉल के माध्यम से आमजन को करोड़ों रुपए के इनामी योजनाओं का झांसा देकर कई बार ठगी भी की जा रही है. इस कारण कई लोग इस तरह के कॉल से परेशान है. वहीं दूसरी और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भी इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details