पोकरण (जैसलमेर). पोकरण शहर में एक व्यक्ति इन दिनों पाकिस्तान से सोशल नेटवर्क साइट से आ रहे कॉल से परेशान है. फेंक और फर्जी कॉल से वह इतना परेशान हो गया कि उसने पुलिस थाना पोकरण में उन नंबरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इसके साथ ही इन नंबरों की जांच कराने की भी मांग की है.
शहर के श्याम लाल माली के मोबाइल नंबर पर पाकिस्तान के नंबरों से इनामी योजनाओं का लाभ दिलाने के मैसेज और वीडियो आने लगे. इसमें करोड़ों जीतने के तमाम ऑफर भी दिए जाते थे, लेकिन उन्होंने इसपर ध्यान नहीं दिया. कॉल का जवाब नहीं देने पर उन नंबरों से कॉल आने लगे और फिर कुछ दिन बाद वीडियो कॉल भी आने लगे. पाकिस्तान से बार-बार कॉल आने से श्याम लाल माली का पूरा परिवार काफी परेशान हो गया. इस संबंध में उन्होंने पुलिस थाना पोकरण पहुंचकर संबंधित नंबर 923065019739 और 923065284238 के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की मांग की.