राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पोकरण: प्रशासन ने सरकारी भूमि से हटवाया अतिक्रमण, भू-माफियाओं में मचा हड़कंप - भू-माफियाओं में मचा हड़कंप

पोकरण में सोमवार को प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए करोड़ों की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया. जिसके बाद भू-माफियाओं में हड़कंप मच हुआ है. बता दें कि, नगर पालिका की करोड़ों की जमीन पर भूमाफियाओं की ओर से पिछले कई दिनों से अतिक्रमण किया जा रहा था. जिसके बाद पोकरण नगर पालिका एक्शन में आया है.

जैसलमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, Jaisalmer news
पोकरण में प्रशासन की ओर से हटाया गया सरकारी भूमि से अतिक्रमण

By

Published : Aug 24, 2020, 4:24 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). पोकरण नगर पालिका में सोमवार को करोड़ों रुपये की भूमि पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया गया. जिसके बाद भूमाफियाओं में खलबली मच गई है. वहीं माफियाओं के हड़कंप के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. साथ ही अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. बता दें कि, नगर पालिका की करोड़ों की जमीन पर भूमाफियाओं की ओर से पिछले कई दिनों से अतिक्रमण किया जा रहा था.

पालिका ईओ तौफीक अहमद के नेतृत्व में पोकरण-फलसूंड रोड शिवपुरा कच्ची बस्ती में करोड़ों रुपये की सरकारी भूमि पर पीला पंजा चलाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया. नगर पालिका EO तौफीक अहमद ने बताया कि, भूमाफियाओं की ओर से पिछले कई समय से सरकारी जमीन पर कब्जे किए जा रहे थे, जिसके बाद सोमवार को इसपर कार्रवाई की गई.

पढ़ें-Ground Report: बूंदी के फिर बनेंगे बाढ़ जैसे हालात, क्योंकि जैतसागर नाले की ना सफाई हुई और ना अतिक्रमण हटा

कार्रवाई के दौरान पालिका के दर्जनों कर्मचारी अपने दल के साथ वहां उपस्थित हुए. पालिका के सहायक अभियंता अंसारी अतिक्रमण विरोधी दस्ते के प्रभारी घनश्याम जोशी, सुरेश हरिजन, नेमीचंद हरिजन सहित दर्जनों कार्मिक सहित दर्जनों महिलाओं भी मौजूद रही. साथ ही पुलिस की उपस्थिति में करोड़ों रुपये की सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, लेकिन कार्रवाई होने के बाद भूमाफिया ने अपने लोगों से संपर्क किया.

पढ़ें-जैसलमेर: कोरोना काल में भू-माफिया के हौसले बुलंद...अतिक्रमणों की आई बाढ़

जिसके बावजूद भी नगरपालिका के ईओ तौफीक अहमद ने उनकी एक नहीं सुनी और एक के बाद एक बड़े आशियाना बिल्डिंग को धराशाई कर दिया. नगर पालिका ईओ ने बताया कि यह कार्रवाई आगामी 15 सितंबर तक चलेगी. जहां पर भी अतिक्रमण किए गए हैं, वहां से हटाकर सरकारी जमीन को खाली करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details