राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर: तेज आंधी और तूफान से डिस्कॉम को करोड़ों का नुकसान, कई जगहों पर बत्ती गुल

तेज आंधी और तूफान ने जैसलमेर में जमकर कहर बरपाया और इससे किसानों के साथ-साथ डिस्कॉम को भी करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है. शहरी व ग्रामीण इलाकों में अभी तक बत्ती गुल है जिससे आमजन को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Storm in jaisalmer,  Rajasthan News
डिस्कॉम को करोड़ों का नुकसान

By

Published : Mar 23, 2021, 3:13 AM IST

जैसलमेर. तेज आंधी और तूफान ने जैसलमेर में जमकर कहर बरपाया और इससे किसानों के साथ-साथ डिस्कॉम को भी करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा है. तेज आंधी से जहां ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर विद्युत पोल गिरने से विद्युत सप्लाई बाधित हुई है, इसके साथ ही कई शहरी व ग्रामीण इलाकों में अभी तक बत्ती गुल है जिससे आमजन को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.

डिस्कॉम को करोड़ों का नुकसान

पढ़ें- पाकिस्तान से आया रेतीला तूफान जैसलमेर में मचा रहा तबाही, बर्बाद हुई फसलें

हालांकि, डिस्कॉम के कर्मचारी देर रात से ही लगातार आंधी से प्रभावित विद्युत आपूर्ति को पटरी पर लाने में जुटे हुए हैं. वहीं, अब तक इस तूफान से डिस्कॉम को 1 से 2 करोड़ के नुकसान की संभावना जताई जा रही है और अभी कई ऐसे इलाके भी हैं जहां से रिपोर्ट आना बाकी है.

जैसलमेर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि रविवार देर रात आया तूफान बहुत तेज था जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के 33 केवी के सभी फीडर प्रभावित हुए और शहर में भी एक बार विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई थी और अब तक उसमें से लगभग 70% सप्लाई को रिस्टोर कर दिया गया है. साथ ही 40 से 50 गांवों में अभी भी विद्युत सप्लाई बाधित है.

इस तूफान से हुए नुकसान के आंकलन के बारे में जोशी ने बताया कि अब तक जो रिपोर्ट मिली है उसके अनुसार प्रसारण विभाग का 220 केवी एवं 132 केवी का एक टावर गिरा है, उसके साथ ही डिस्कॉम के 33 केवी के 8 पोल, 11 केवी के 134 पोल एलटी के 41 पोल के साथ ही 12 सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर भी गिर कर धराशाई हो गए हैं, जिससे विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है जिसके और बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है.

पढ़ें- जैसलमेर में फिर आ सकता है धूलभरा तीव्र तूफान, अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश

गौरतलब है कि जैसलमेर जिला ऊर्जा के क्षेत्र में विशेष स्थान रखता है और यहां सौर एवं पवन ऊर्जा के कई प्रोजेक्ट संचालित हो रहे हैं. रविवार देर रात आए तूफान से सरकारी एवं निजी क्षेत्र की कई कंपनियों को भी भारी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही बॉर्डर इलाकों में भी कई जगह से अभी रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में इस तूफान ने ऊर्जा के क्षेत्र को काफी प्रभावित किया है जिससे करोड़ों का नुकसान अब तक सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details