जैसलमेर. जिला प्रशासन अब तक कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूती से लड़ा है और राज्य में सबसे कम संक्रमित मामलों वाले जिलों में भी यह शामिल है. अब आने वाले दिनों में जैसलमेर में कोरोना संक्रमण को रोकने में और अधिक मदद मिलने वाली है, क्योंकि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से आगामी दिनों में जैसलमेर जिले में ही कोरोना के सैंपल की जांच होगी, जिससे कम समय में जांच रिपोर्ट आने से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा.
गौरतलब है कि जैसलमेर जिले से कोरोना जांच के लिए सैंपल पहले जहां जोधपुर और अब बाड़मेर भेजे जाते हैं. जिससे रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लग जाते हैं, लेकिन अब जैसलमेर में लैब शुरू करने की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं. सिविल वर्क एवं इलेक्ट्रिकल वर्क पूरा हो चुका है. वहीं अन्य कार्य जोरों पर हैं.