राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में जल्द शुरू होगी कोरोना जांच लैब - जैसलमेर में कोरोना

कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. आने वाले दिनों में कोरोना की रोकथाम को लेकर और अधिक मदद मिलने वाली है, क्योंकि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से जैसलमेर जिले में ही कोरोना लैब शुरू करने की तैयारी हो चुकी है. अब जांच के लिए सैंपल जोधपुर या बाड़मेर नहीं भेजने पड़ेंगे. इससे कोरोना के खिलाफ जंग में जैसलमेर को अधिक आसानी होगी.

Corona Testing Lab in Jaisalmer, Corona in Jaisalme
जैसलमेर में जल्द शुरू होगी कोरोना जांच लैब

By

Published : Oct 17, 2020, 3:43 PM IST

जैसलमेर. जिला प्रशासन अब तक कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूती से लड़ा है और राज्य में सबसे कम संक्रमित मामलों वाले जिलों में भी यह शामिल है. अब आने वाले दिनों में जैसलमेर में कोरोना संक्रमण को रोकने में और अधिक मदद मिलने वाली है, क्योंकि राज्य सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से आगामी दिनों में जैसलमेर जिले में ही कोरोना के सैंपल की जांच होगी, जिससे कम समय में जांच रिपोर्ट आने से कोरोना संक्रमण को रोका जा सकेगा.

गौरतलब है कि जैसलमेर जिले से कोरोना जांच के लिए सैंपल पहले जहां जोधपुर और अब बाड़मेर भेजे जाते हैं. जिससे रिपोर्ट आने में 2 से 3 दिन लग जाते हैं, लेकिन अब जैसलमेर में लैब शुरू करने की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं. सिविल वर्क एवं इलेक्ट्रिकल वर्क पूरा हो चुका है. वहीं अन्य कार्य जोरों पर हैं.

पढ़ें-जोधपुर: कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए हुआ पतंगबाजी का आयोजन

जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि लैब के लिए माइक्रोबायोलॉजिस्ट के पद पर नियुक्ति हो गई है और उन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया है. इसके साथ ही लैब के संचालन के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन कर लिया गया है. लैब में कार्य करने वाले टेक्नीशियन व कर्मचारियों को जोधपुर में प्रशिक्षण दिया जा चुका है. जिला कलेक्टर ने उम्मीद जताई है कि इसी माह के अंत तक लैब में जांच कार्य शुरू हो जाएगी, जिससे जैसलमेर जिले में कोरोना को रोकने को रोकने में मदद मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details