राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19 : ईरान से जैसलमेर लाए गए सभी 484 भारतीय नागरिकों की CORONA रिपोर्ट आई NEGATIVE

जैसलमेर में ईरान से आए भारतीय नागरिकों के दल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इन सभी भारतीय नागरिकों को जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन स्थित आइसोलेशन कम वेलनेस सेंटर में रखा गया है.

By

Published : Mar 23, 2020, 12:00 PM IST

जैसलमेर न्यूज, jaislmer news, rajasthan news
484 भारतीय नागरिकों की CORONA REOPRT आई NEGATIVE

जैसलमेर. दुनिया भर में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक ईरान से तीन विभिन्न चरणों में कुल 484 भारतीय नागरिकों को एयर इंडिया के विशेष विमानों द्वारा जैसलमेर एअरलिफ्ट किया गया था. इन सभी भारतीय नागरिकों को जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन स्थित आइसोलेशन कम वेलनेस सेंटर में रखा गया है.

484 भारतीय नागरिकों की CORONA REOPRT आई NEGATIVE

सूत्रों से मिली अहम जानकारी के अनुसार इन सभी 484 भारतीय नागरिकों की कोरोना जांच की गई थी और इसकी सोमवार को रिपोर्ट भी आ गई है. राहत की बात यह है कि यह सभी 484 भारतीय नागरिक कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं.

सभी भारतीय नागरिकों की कोरोना रिपोर्ट फिलहाल नेगेटिव पाई गई है, लेकिन एहतियात के तौर पर इन्हें 14 दिन तक आर्मी स्टेशन के आइसोलेशन कम वैलनेस सेंटर में ही रहना पड़ेगा.

गौरतलब है, कि जैसलमेर एअरलिफ्ट किए गए सभी 484 भारतीय नागरिक अभी जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन स्थित वैलनेस सेंटर में है और आर्मी द्वारा की गई सुविधाओं से खासे संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ेंःजैसलमेरः ईरान से 195 भारतीयों को किया गया एयरलिफ्ट

इससे पहले ईरान से किया गया कई भारतीयों को एयरलिफ्ट...

बता दें, बीते दिनों ईरान से जैसलमेर पहुंचे एअर इंडिया के दो विशेष विमानों से उतरे 195 भारतीय नागरिकों की जैसलमेर एयरपोर्ट पर विशेष जांच कराई गई थी. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी को वेलनेस सेंटर ले जाया गया था. जांच प्रक्रिया में सेना और नागरिक प्रशासन की टीमों का सहयोग रहा. भारतीय सेना ने एक माह की अल्प अवधि में जैसलमेर में एक हजार से अधिक बिस्तर सहित अत्यधुनिक सुविधाओं का वेलनेस सेंटर विकसित कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details