जैसलमेर. जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पुलिस दिन-रात पूरी तरह से मुस्तैद है. इसके साथ ही ये कोरोना कर्मवीर सामाजिक सरोकारों में भी अपनी भागेदारी निभा रहे हैं. मोहनगढ़ पुलिस थाने में कार्यरत कांस्टेबल चन्द्रवीर सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए 65 किलोमीटर दूर अस्पताल जाकर प्रसूता को रक्तदान कर उसकी जान बचाई. जिसके बाद प्रसूता के परिजनों ने कांस्टेबल को धन्यवाद दिया.
जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा था कि जैसलमेर के राजकीय जवाहर चिकित्सालय में प्रसूता को O पोजॉटिव ब्लड की अतिआवश्यकता है. जिसके बाद कांस्टेबल ने तुरंत प्रसूता के परिजनों से संपर्क किया और अपने निजी वाहन से 65 किलोमीटर की दूरी तय कर जैसलमेर पहुंच गया. जहां उसने रक्तदान किया. वहीं रक्तदान करने के बाद कांस्टेबल ने मोहनगढ़ थाना पहुंच कर अपनी ड्यूटी फिर ज्वाइन कर ली.