राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांस्टेबल की सराहनीय पहल, प्रसूता को खून देकर बचाई उसकी जान

जैसलमेर में कोरोना से जंग के साथ-साथ पुलिसकर्मी सामाजिक सरोकार भी निभा रहे हैं. एक पुलिस कांस्टेबल ने एक प्रसूता को ब्लड देकर उसकी जान बचाई. जिसके बाद कांस्टेबल के सराहनीय कार्य पर उसे सम्मानित किया गया.

जैसलमेर न्यूज, Rajasthan news
कांस्टेबल ने खून देकर जान बचाई

By

Published : May 5, 2020, 5:19 PM IST

जैसलमेर. जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पुलिस दिन-रात पूरी तरह से मुस्तैद है. इसके साथ ही ये कोरोना कर्मवीर सामाजिक सरोकारों में भी अपनी भागेदारी निभा रहे हैं. मोहनगढ़ पुलिस थाने में कार्यरत कांस्टेबल चन्द्रवीर सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए 65 किलोमीटर दूर अस्पताल जाकर प्रसूता को रक्तदान कर उसकी जान बचाई. जिसके बाद प्रसूता के परिजनों ने कांस्टेबल को धन्यवाद दिया.

कांस्टेबल ने खून देकर जान बचाई

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा था कि जैसलमेर के राजकीय जवाहर चिकित्सालय में प्रसूता को O पोजॉटिव ब्लड की अतिआवश्यकता है. जिसके बाद कांस्टेबल ने तुरंत प्रसूता के परिजनों से संपर्क किया और अपने निजी वाहन से 65 किलोमीटर की दूरी तय कर जैसलमेर पहुंच गया. जहां उसने रक्तदान किया. वहीं रक्तदान करने के बाद कांस्टेबल ने मोहनगढ़ थाना पहुंच कर अपनी ड्यूटी फिर ज्वाइन कर ली.

थाना प्रभारी ने बताया कांस्टेबल चन्द्रवीर सिंह ने उन्हें बताया कि जवाहर हॉस्पिटल जैसलमेर में प्रसूता को ब्लड की जरूरत है. जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि रक्तदान महादान है और ऐसी परिस्थिति में यदि स्वेच्छा से रक्तदान करना है तो जरूर करें.

यह भी पढे़ं.Special: लॉकडाउन में महिलाओं की सेनेटरी पैड की समस्या को दूर कर रही टीम 'पैडमैन'

वहीं कांस्टेबल चंद्रवीर के इस सामाजिक सरोकार को देखते हुए मंगलवार को मोहनगढ़ के थाना प्रभारी विशन सिंह, कस्बे के समाजसेवियों ने चन्द्रवीर सिंह को सम्मानित किया. गौरतलब है कि जैसलमेर रक्तकोष में आमदिनों में रक्तदाताओं की जागरूकता के चलते काफी मात्रा में ब्लड मौजूद रहता है, लेकिन लॉकडाउन के चलते रक्तकोष में अभी आम दिनों की तुलना में रक्त की कमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details