जैसलमेर. प्रदेश में चल रहा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 5 दिनों से राजस्थान सरकार के कई मंत्री और विधायकों सहित कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला इन दिनों जैसलमेर में है. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे का जन्मदिन मंगलवार को होटल गोरबंध पैलेस में मनया गया.
बता दें कि राजस्थान सरकार के विधायकों और मंत्रियों ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का जन्मदिन जैसलमेर की होटल गोरबंध पैलेस में बड़े उत्साह के साथ मनाया. होटल गोरबंध पैलेस में स्थानीय लोक कलाकारों ने मंगलवार को लोक गायन की प्रस्तुतियां दी. इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी जैसलमेर की पोकरण विधानसभा से विधायक और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद संभालते हुए नजर आए.