राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेरः होटल गोरबंध पैलेस में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का मनाया जन्मदिन - Rajasthan political crisis

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का जन्मदिन मंगलवार को जैसलमेर के होटल गोरबंध पैलेस में मनया गया. इस दौरान होटल गोरबंध पैलेस में स्थानीय लोक कलाकारों ने लोक गायन की प्रस्तुतियां दी.

Rajasthan Congress State Incharge,  Avinash Pandey birthday, Hotel Gorbandh Palace
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का मनाया जन्मदिन

By

Published : Aug 4, 2020, 11:03 PM IST

जैसलमेर. प्रदेश में चल रहा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 5 दिनों से राजस्थान सरकार के कई मंत्री और विधायकों सहित कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला इन दिनों जैसलमेर में है. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अविनाश पांडे का जन्मदिन मंगलवार को होटल गोरबंध पैलेस में मनया गया.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का मनाया जन्मदिन

बता दें कि राजस्थान सरकार के विधायकों और मंत्रियों ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे का जन्मदिन जैसलमेर की होटल गोरबंध पैलेस में बड़े उत्साह के साथ मनाया. होटल गोरबंध पैलेस में स्थानीय लोक कलाकारों ने मंगलवार को लोक गायन की प्रस्तुतियां दी. इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी जैसलमेर की पोकरण विधानसभा से विधायक और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद संभालते हुए नजर आए.

पढ़ें-CM अशोक गहलोत का मास्टरस्ट्रोक, SOG के राजद्रोह का मामला वापस लेने से एक तीर से कई शिकार

जन्मदिन के अवसर पर होटल गोरबंध पैलेस में केक काटा गया और सभी मंत्रियों और विधायकों को पांडे ने केक खिलाकर मुंह मीठा करवाया. अविनाश पांडे के जन्मदिन के कार्यक्रम के मौके पर कैबिनेट मंत्री अशोक चांदना, हरीश चौधरी, भंवर सिंह भाटी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, विधायक जगदीश जांगिड़ के साथ कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे. सीएम अशोक गहलोत ने भी राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे को ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details