जैसलमेर.नागरिकता संसोधन बिल के राज्यसभा में पास होते ही जिले स्थित भील बस्ती में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. 800 लोगों की इस बस्ती में शाम से ही माहौल भारत माता के जयकारों से गूंज उठा और पटाखे छोड़ कर मिठाइयां बांटी गई. देर रात राज्य सभा में नागरिकता संसोधन बिल के पास होते ही यहां मौजूद शरणार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया.
पाकिस्तान से एक के बाद एक-एक करके आए हिन्दू विस्थापितों का कहना है कि दैनिक मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे है, लेकिन अभी भी भारतीय नागरिकता नहीं मिलने के चलते आधारभूत सुविधाओं से वंचित है. वहीं इनका कहना है कि ये परिवार अब सुरक्षित और सुकून की जिंदगी जी सकेंगे.