राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यसभा में 'CAB' पास होते ही जैसलमेर के हिन्दू विस्थापितों की बस्ती में जश्न का माहौल - राज्यसभा में बिल पास

पड़ोसी देश पाकिस्तान में जुल्मों सितम से तंग आ कर भारतीय सीमा के जैसलमेर जिले में आकर बसे हिन्दू विस्थापितों के चेहरे की चमक देखने लायक है. उन्हें उम्मीद जगी है कि वो अब जल्द ही भारतीय बनने वाले हैं.

Jaisalmer news, Hindu migrants, जैसलमेर समाचार, राज्यसभा
राज्यसभा में 'CAB' पास होते ही जैसलमेर के हिन्दू विस्थापितों की बस्ती में जश्न का माहौल

By

Published : Dec 12, 2019, 8:07 AM IST

जैसलमेर.नागरिकता संसोधन बिल के राज्यसभा में पास होते ही जिले स्थित भील बस्ती में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. 800 लोगों की इस बस्ती में शाम से ही माहौल भारत माता के जयकारों से गूंज उठा और पटाखे छोड़ कर मिठाइयां बांटी गई. देर रात राज्य सभा में नागरिकता संसोधन बिल के पास होते ही यहां मौजूद शरणार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया.

राज्यसभा में 'CAB' पास होते ही जैसलमेर के हिन्दू विस्थापितों की बस्ती में जश्न का माहौल

पाकिस्तान से एक के बाद एक-एक करके आए हिन्दू विस्थापितों का कहना है कि दैनिक मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे है, लेकिन अभी भी भारतीय नागरिकता नहीं मिलने के चलते आधारभूत सुविधाओं से वंचित है. वहीं इनका कहना है कि ये परिवार अब सुरक्षित और सुकून की जिंदगी जी सकेंगे.

यह भी पढ़ें- जैसलमेरः मंत्री सालेह मोहम्मद ने मरुगंधा परियोजना का किया शुभारंभ

गौरतलब है कि जैसलमेर में बीते दो दशकों के दौरान लगभग 1300 लोगों को नागरिकता मिली है, लेकिन नागरिकता संशोधित बिल के पास होते ही जैसलमेर के लगभग 6000 विस्थापितों की उम्मीद परवान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details