राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत-पाक सीमा पर BSF की महिला बटालियन ने किया योगाभ्यास, जवानों ने किया प्राणायाम...देखें VIDEO - अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) पर भारत-पाक सीमा (Indo Pak Border) पर बीएसएफ की महिला बटालियन (BSF Women's Battalion) ने योग किया. इस दौरान जवानों ने योग कर स्वस्थ रहने का भी संदेश दिया.

Jaisalmer news, international yoga day
भारत-पाक सीमा पर BSF की महिला बटालियन ने किया योगाभ्यास

By

Published : Jun 21, 2021, 11:30 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 11:44 AM IST

जैसलमेर. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का रंग दुनियाभर में दिखाई दे रहा है. इस मौके पर दुनियाभर में कई योग कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. इस मौके पर भारत के जवान, जो सीमाओं पर तैनात है, वो भी योग के रंग में रंगे हुए नजर आये. लद्दाख की वादियों से लेकर राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों की सरहद तक जवानों ने योग किया.

भारत-पाक सीमा पर BSF की महिला बटालियन ने किया योगाभ्यास

योग कर स्वस्थ रहने का संदेश

जैसलमेर की भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ की सभी सीमा चौकियों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हजारों बीएसएफ के जवानों ने एक साथ योग किया. जैसलमेर के घोटारू क्षेत्र में सेना और बीएसएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से योग किया. इसी तरह शाहगढ़ क्षेत्र में सीमा पर बने शाहगढ़ किले की तलहटी पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने योग और प्राणायाम किया. साथ ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कर शरीर को स्वस्थ और दुरुस्त रखने के लिए देशभर को संदेश दिया.

यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा नेताओं ने किया योग, राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

महिला जवान भी किया योगाभ्यास

कहा जाता है कि योग है तो सेहत है और सेहत है तो समृद्धि है. इसलिए पूरा देश आज योगमय है और योग दिवस पर हर तरफ योग की धूम दिखाई दे रही है. योग दिवस के मौके पर भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में थार के रेगिस्तान में बीएसएफ के जवानों ने योगाभ्यास किया. इस अवसर पर महिला जवान और अधिकारी भी योगाभ्यास करते नजर आये. थार का रेगिस्तान, जहां गर्मी के दिनों में पारा 50 डिग्री के पार और सर्दियों में पारा माइनस में चला जाता है, वहां इन जवानों का रेत के टीलों पर योगाभ्यास का नजारा अद्भुत था.

Last Updated : Jun 21, 2021, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details