जैसलमेर. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास एक संदिग्ध युवक हो पकड़ा है. यह युवक प्रतिबंधित इलाके में घूम रहा था. प्रथम दृष्टया में पकड़े गए युवक की मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. बीएसएफ ने ये कार्रवाई जैसलमेर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंगतला सीमा चौकी के पास की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से लगती बीएसएफ की लंगतला सीमा चौकी के पास सोमवार देर शाम एक युवक सीमा सुरक्षा बल को दिखाई दिया, जिस पर सीमा सुरक्षा बल की 149वीं बटालियन के जवानों ने पकड़कर उसकी तलाशी ली. हालांकि उस समय भी युवक के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. पकड़ा गया संदिग्ध युवक पूछताछ में केवल बिहार का ही नाम बता पाया है. इसके अलावा वह अपना नाम भी नहीं बता रहा है.