जैसलमेर. इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला अब चूरू के बाद जैसलमेर में भी देखने को मिला है. जिले के बेतीणा गांव में भी राज्य पशु ऊंट के साथ क्रूरता का एक मामला सामने आया है. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक ऊंटनी को बड़ी बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया गया और उसके एक पैर को भी तोड़ दिया गया. जिसके बाद जैसलमेर के पशु प्रेमियों मे गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है.
पशु प्रेमी और ऊंट पालक सुमेरसिंह भाटी ने बताया कि ऊंटनी को बड़ी ही बेरहमी से घायल किया गया है. जिसके बाद पशु पालन विभाग को ग्रामीणों की ओर से सूचित भी किया गया, लेकिन अब तक विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर एक बार भी इस मूक जानवर की सुध तक नहीं ली. गौरतलब है कि चार दिन पहले इस ऊंटनी को किसी ने पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया था. जिससे ऊंटनी के एक पैर में भी गंभीर चोट आ गई थी. जिसके कारण वों अब एक जगह से हिल भी नहीं पा रही है.
पढ़ेंः CM अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को ईडी ने किया तलब, आज होंगे पेश