राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा 5 अगस्त तक राम मंदिर में व्यस्त थी...अब फिर से आरोपों की कड़ी शुरू हो जाएगी : धारीवाल - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास आरोप लगाने के अलावा और कोई काम भी नहीं है. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त तक भाजपा राम मंदिर में व्यस्त थी, अब फिर से आरोपों की कड़ी शुरू हो जाएगी.

Minister Shanti Dhariwal, etv bharat hindi news
मंत्री शांति धारीवाल की ईटीवी से खास बातचीत

By

Published : Aug 6, 2020, 3:25 PM IST

जैसलमेर. सरहदी जिला इन दिनों सियासी घमासान का केंद्र बना हुआ है. यह भी कहा जा रहा है कि इन दिनों प्रदेश की सरकार जैसलमेर की दो होटलों से चल रही है. हालांकि, सियासी संकट के बीच बाड़ेबंदी को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा गहलोत सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है. इसलिए सरकार को होटलों में आना पड़ा.

मंत्री शांति धारीवाल की ईटीवी से खास बातचीत

इसी बीच यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल गुरुवार को अपने विधायक साथियों संयम लोढ़ा, मेवाराम जैन और रोहित बोहरा के साथ स्वर्णनगरी के ऐतिहासिक पटवा हवेली और सोनार किले पहुंचे और सोनार दुर्ग स्थित जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना की. इस दौरान धारीवाल ने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि जैसलमेर एक पर्यटन नगरी है. इसके साथ ही विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी विशेष पहचान रखता है.

पढ़ेंःप्रशांत बैरवा की बिगड़ी तबीयत, मंत्री सालेह मोहम्मद लेकर पहुंचे अस्पताल

प्रदेश में चल रहे वर्तमान सियासी हालातों पर मंत्री ने कहा कि हालात सामान्य हैं और अशोक गहलोत सरकार बाकी बचे साढ़े 3 साल चलेगी और अगली बार भी कांग्रेस ही वापस प्रदेश में सरकार बनाएगी. मंत्री धारीवाल ने कहा कि भाजपा के पास आरोप लगाने के अलावा और कोई काम भी नहीं है. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त तक भाजपा राम मंदिर में व्यस्त थी, आज फिर से आरोपों की कड़ी शुरू हो जाएगी. मंत्री धारीवाल ने कहा कि हर आदमी के 'पिता' राम हैं, ऐसे में राम मंदिर बनना अच्छी बात है.

पढ़ेंःराजे समर्थक हुए सक्रिय, सोशल मीडिया पर जिलेवार बनी 'टीम'...अब चर्चा ये भी

विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि भाजपा गैर भाजपा शासित प्रदेशों में धनबल के द्वारा सरकार गिराने का षड्यंत्र करती आ रही है, लेकिन राजस्थान में सफलता नहीं मिलेगी. वहीं, 'बाड़ेबंदी में सरकार' के आरोप पर कहा कि कहां बाड़े में, हम तो खुले आसमान के नीचे हैं, प्रभु के दरबार में हैं. लोढ़ा ने कहा, 'यहां के महापुरुषों ने जो यह धन्य कलाकृतियों का निर्माण किया उसका आनंद ले रहे हैं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details