राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bike Rider Asbak High Profile Murder Case: आरोपी पत्नी गिरफ्तार, पैसों के लिए करवा दिया था कत्ल...पुलिस ने बेंगलुरु में दबोचा - Rajasthan hindi news

जैसलमेर के चर्चित बाइक राइडर अस्बाक हाईप्रोफाइल मर्डर केस (Bike Rider Asbak High Profile Murder Case) में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बेंगलुरु से आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया है. संपत्ति के लिए आरोपी पत्नी सुमेरा ने चार साल पहले पति का कत्ल करवा दिया था.

Bike Rider Asbak High Profile Murder Case
आरोपी पत्नी गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2022, 4:34 PM IST

Updated : May 16, 2022, 5:07 PM IST

जैसलमेर. करीब चार साल पहले जैसलमेर घूमने आए बाइक रेसर अस्बाक (Bike Rider Asbak High Profile Murder Case) मौन की संदिग्ध दशा में मौत के मामले पुलिस मर्डर की मास्टर माइंड अस्बाक की पत्नी सुमेरा परवेज को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में शामिल उसके दो दाेस्तों को करीब दो साल पहले पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. हत्या के बाद मास्टर माइंड सुमेरा को पकड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा था लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रही थी. पुलिस ने उसे आखिरकार आरोपी महिला को पकड़ ही लिया.

बेंगलुरु निवासी बाइक रेसर अस्बाक मौन धारोट 11 अगस्त 2018 को बैंगलुरू से अपने साथी संजय कुमार, विश्वास एसडी और अब्दुल साबिक के साथ जैसलमेर के लिए रवाना हुआ था. 14 व 15 अगस्त को अस्बाक की अपनी पत्नी सुमेरा परवेज से बात भी हुई थी. 17 अगस्त को अस्बाक का शव शाहगढ़ इलाके में रेत के धोरों के पास संदिग्ध अवस्था में मिला, जिसके बाद पत्नी सुमेरा परवेज अपने पिता के साथ जैसलमेर आई और पुलिस रिपोर्ट में मर्ग दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने जांच कर इसे दुर्घटना मान फाइनल रिपोर्ट तैयार कर फाइल बंद करने की तैयारी कर ली थी.

आरोपी पत्नी गिरफ्तार

इसी बीच मृतक अस्बाक की मां और उसके भाई ने एक परिवाद भेजकर अस्बाक मौन की मौत पर शक जाहिर किया. इस पर परिवाद में अंकित बिंदुओं पर जांच कर जांच अधिकारी की रिपोर्ट पर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक डॉ अजयसिंह की ओर से इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू करवाई गई जिसमें सभी परतें खुल गईं.

पढ़ें:संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनों ने नामजद शख्स पर लगाया हत्या का आरोप

पुलिस जांच के बाद लगा रही थी एफआर
अस्बाक की मौत के मामले में पुलिस की ओर से मर्ग दर्ज कर फाइल बंद करने की तैयारी की जा रही थी. सुमेरा परवेज की ओर से पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि जैसलमेर आने के बाद अस्बाक से दो बार बात हुई थी, लेकिन 16 अगस्त को उसे फोन करके बताया गया कि जैसलमेर में शाहगढ़ क्षेत्र में घूमने के लिए गए थे और वहां अस्बाक लापता हो गया. यहां आकर पुलिस के साथ उसकी तलाश की गई तो उसका शव शाहगढ़ क्षेत्र में मिला. सुमेरा ने पुलिस को दी रिपोर्ट दी उसमें बताया संभवतया रास्ता भटक जाने के बाद भूख-प्यास से अस्बाक की मौत हुई होगी. इसलिए अपने पति की मौत पर उसे किसी पर कोई शक नहीं है.

बाइक राइ़डर अस्बाक

गर्दन पर लगी थी चोट, आदमी हिल तक नहीं सकता, लेकिन खड़ी बाइक व टंगे हैलमेट से बदला मामला
सबसे चौंकाने वाला मामला यह सामने आया कि पोस्टमार्टम में अस्बाक की मौत की वजह गर्दन पर चोट लगने से होना बताया था, लेकिन उसकी पत्नी ने रिपोर्ट में बताया कि संभवत: भूख-प्यास से मौत हुई होगी. इस दौरान मर्ग दर्ज कर लिया गया. मामले में जब एसपी डॉ. अजयसिंह के पास मर्ग की फाइल बंद करने के लिए पहुंची तब उन्होंने फाइल पर गौर किया और दोबारा से मामले की तह तक पहुंचने के निर्देश दिए. फाइल में जो फोटो लगा था जिसमें बाइक खड़ी थी, हेलमेट बाइक के हैंडल पर टंगा हुआ था और शव बाइक के पास ही पड़ा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो गर्दन की चोट बताई गई थी उस चोट के लगने के बाद व्यक्ति बिल्कुल मूवमेंट भी नहीं कर सकता. ऐसे में एसपी डॉ अजयसिंह को संदेह हुआ कि यदि एक्सीडेंट भी हुआ है तो इतनी भयानक चोट में उस व्यक्ति ने बाइक को स्टैंड पर कैसे खड़ा कर दिया. यहीं से फाइल री-ओपन हो गई.

पढ़ें.राजीनामा नहीं करने पर बिफरे आरोपी, अवैध कट्टे से की फायरिंग, आरोपी महिला गिरफ्तार

बड़ी संपति का मालिक था अस्बाक
शुरुआती जांच और अस्बाक के आसपास वालों से पूछताछ में यही सामने आया था कि हत्या की बड़ी वजह अस्बाक के पास मौजूद संपत्ति और अवैध संबंध है. सूत्रों के अनुसार 2017 में इन्हीं दोस्तों के साथ एक महिला मित्र को लेकर अस्बाक की बीकानेर में मारपीट हुई थी जिसके बाद पुलिस ने बाइक रेसर के साथ आने वालों के रिकाॅर्ड खंगाले और धीरे-धीरे मामले की परतें खुलती गईं. चौंकाने वाली बात तो यह सामने आई कि जब अस्बाक को लापता बताया गया तो उसके दोस्त होटल आए. बाद में रिसोर्ट में घूमने के लिए भी गए. पुलिस को धीरे-धीरे शक होता गया गया. खाते भी खंगाले गए, मोबाइल रिकार्ड भी जांचे गए तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

मारने वाले दो दोस्तों को पुलिस ने पहले ही पकड़ा
इसके बाद करीब दो साल पहले गुजरात से संजय कुमार व विश्वास एसडी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि अस्बाक की हत्या करवाने में उसकी पत्नी सुमेरा परवेज भी शामिल थी. वह भी लंबे समय से गायब थी और पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रही थी.

पढ़ें.Murder in Bhilwara: घर में घुसकर युवती की चाकू से गोदकर हत्या, पूर्व पति पर शक

हर 3 महीने में बदलती थी सिम, सिम ऐसे कि सिर्फ एसएमएस आएं
पकड़ी गई हत्या की मास्टर माइंड सुमेरा परवेज बहुत शातिर है. अस्बाक के दो दोस्तों के पकड़े जाने के बाद सुमेरा ज्यादा सतर्क हो गई. सुमेरा के खिलाफ न्यायालय की ओर से स्थाई वारंट जारी किया गया था. पुलिस की ओर से कई बार सुमेरा परवेज को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया लेकिन सफलता नहीं मिली. उसका कारण था कि सुमेरा हर 3 महिने में अपनी सिम बदल लेती थी, इतना ही नहीं, उसके पास ऐसे कई सिमे थे जिसमें सिर्फ एसएमएस ही आता था. वह अपने सारे काम एसएमएसस से ही करती थी ताकि पुलिस उसे पकड़ न सके.

पढ़ें.Jaisalmer Murder Case: प्रेमिका ने घरवालों के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट, चार गिरफ्तार

सीसीटीवी कैमरों से लैस था सुमेरा का घर
जब पुलिस सुमेरा को पकड़ने बैंगलोर के आरटी नगर पहुंची तो पता चला कि आरोपी जिस घर में रहती थी उसमें कई सारे सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. इसके अलावा सुमेरा हमेशा डीवीआर से बाहरी हलचल पर नजर रखती थी. उसे गिरफ्तार करने जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सुमेरा दूसरे काम में व्यस्त होने के कारण सीसीटीवी पर ध्यान नहीं दे सकी. पुलिस ने मकान में धावा बोलते हुए सुमेरा को गिरफ्तार कर लिया.

साइबर सेल की मदद से पकड़ी गई मास्टर माइंड सुमेरा
पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत की ओर से नई टीम का गठन कर साइबर सेल प्रभारी को टीम के साथ विशेष दिशा निर्देश देकर रवाना किया गया जिससे सुमेरा को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई. टीम की ओर से तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तलाश करते हुए दो साल से फरार मुल्जिम सुमेरा परवेज को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अब पुलिस की ओर से पूछताछ की जा रही है. मामले में फरार अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

Last Updated : May 16, 2022, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details