जैसलमेर.कोरोना के चलते पिछले 7 महीनों के लंबे अंतराल से जैसलमेर रेलवे स्टेशन जहां सन्नाटा छाया हुआ था. इस दौरान कोई भी ट्रेन ना तो यहां से रवाना हुई और ना ही कोई ट्रेन यहां आई. लेकिन, शनिवार से यहां दोबारा ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. केंद्र सरकार ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल रेल सेवा शुरू की है. जिसके तहत बांद्रा-जैसलमेर सुपरफास्ट सप्ताहिक रेल शुरू की गई है. जो, शनिवार को पहले फेरे पर जैसलमेर पहुंची. हालांकि, शनिवार को जैसलमेर पहुंची रेल में यात्री भार जरूर कम था. लेकिन, संभावना जताई जा रही है कि आगामी फेरों में इसके यात्री भार में जरूर बढ़ोतरी होगी.
ये रेल शुक्रवार को बांद्रा (मुंबई) से रवाना हुई और शनिवार दोपहर 12:40 बजे जैसलमेर पहुंची. हालांकि, इस बार इसके रुकने के दो स्टेशनों में कटौती की गई है. जिसके कारण ये ट्रेन अपने पहले फेरे पर तय समय से लगभग 30 मिनट पहले ही जैसलमेर पहुंच गई. जैसलमेर पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या कम थी और शनिवार को लगभग 15 से 20 यात्री ही जैसलमेर आए. वापसी में ये ट्रेन जैसलमेर से शनिवार शाम 7:40 बजे वापस बांद्रा के लिए रवाना होगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन फिलहाल, 16 नवंबर तक ही शुरू की गई है. लेकिन इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है.