जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे सरहदी जैसलमेर जिले की राष्ट्रीय धरोहरों में शामिल ऐतिहासिक कुलधरा गांव में घूमने आए कुछ पर्यटकों द्वारा एक मकान की दीवार को रील बनाने के चक्कर में लात मारकर तोड़ने का मामला सामने आया. जिसके बाद से समूचे पालीवाल समाज में रोष व्याप्त हो गया. इसके बाद पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने राष्ट्रीय धरोहर को नुकसान पहुंचाने व इमारतों के साथ छेड़खानी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
इसको लेकर जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि कुलधरा के संरक्षण से सम्बंधित विभाग से सम्पर्क कर जैसलमेर सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. अब मामला दर्ज होने के बाद सदर पुलिस थाना की टीम मामले की जांच कर रही है. इस प्रकार का कृत्य करने वाले मुल्जिमानों की तलाश कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि दीवार गिराने का यह कृत्य राजस्थान पुरावशेष स्थान और प्राचीन वस्तु अधिनियम 1961 की धारा 17 के तहत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में आरोपी को 3 साल की सजा या करीब एक लाख रुपए जुर्माने अथवा दोनों का प्रावधान है.