राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर दौरे पर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया...स्व. गोवर्धन कल्ला को दी श्रद्धांजलि - Jaisalmer news

प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया शुक्रवार को जैसलमेर के दौरे पर रहे, जहां कृषि मंत्री ने ग्रामीण इलाकों का दौरा कर टिड्डी दल के तबाही मचाने से हुए किसानों के नुकसान का आंकलन किया. साथ ही इस विषय में जिलाधिकारियों की बैठक ली. वहीं, लालचंद कटारिया ने जैसलमेर के पूर्व विधायक स्व. गोवर्धन कल्ला को श्रद्धांजलि दी.

Lalchand Kataria on Jaisalmer visit, लालचंद कटारिया का जैसलमेर दौरा

By

Published : Sep 13, 2019, 5:54 PM IST

जैसलमेर.प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया शुक्रवार को जैसलमेर दौरे पर रहे. जिले में टिड्डी दल के तबाही मचाने से किसानों को हुए नुकसान का आंकलन और टिड्डियों पर नियंत्रण को लेकर मंत्री ने जिले के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया. साथ ही जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर टिड्डियों को नष्ट करने की रणनीति पर विचार किया. वहीं, मंत्री कटारिया ने जैसलमेर के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता गोवर्धन कल्ला के निवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्व. गोवर्धन कल्ला श्रद्धासुमन अर्पित किये और कल्ला के परिजनों को ढांढस बंधाया.

इस अवसर पर कटारिया ने बताया कि कल्ला का चला जाना कांग्रेस पार्टी के साथ साथ संपूर्ण समाज के लिये बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कल्ला ने सीमावर्ती इलाके के विकास का काम किया.

कृषि मंत्री का जैसलमेर दौरा

ये पढ़ें: मोदी 2.0 सरकार पर भीलवाड़ा की जनता की राय

बता दें, कि पूर्व विधायक और जिले के गांधीवादी नेता स्व. गोवर्धन कल्ला का बीते सोमवार को देहान्त हो गया, गोवर्धन कल्ला प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी नेताओं में एक थे. वहीं, मुख्यमंत्री अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान कल्ला की मृत्यु से एक दिन पहले उनसे मुलाकात भी करके गये थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details