जैसलमेर. स्वर्णनगरी जैसलमेर में विश्वविख्यात मरु महोत्सव का आगाज 24 फरवरी बुधवार को होगा. राजस्थान पर्यटन विभाग तथा जैसलमेर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित चार दिन तक चलने वाले इस परम्परागत महोत्सव में इस बार कई नवीन और आकर्षक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. इस बार का मरु महोत्सव नया साल, नयी उम्मीद, नया जश्न के संकल्पों को साकार करेगा. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि मरु महोत्सव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं. मरु महोत्सव में आने वाले सैलानियों के लिए विभिन्न स्तरों पर व्यापक बन्दोबस्त सुनिश्चित किए गए हैं.
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मरु महोत्सव के पहले दिन 24 फरवरी, बुधवार को महोत्सव का आगाज शाम 6 बजे सोनार किला स्थित श्री लक्ष्मीनाथजी मन्दिर पर आरती से होगा. इसके बाद वहीं से शाम 6.30 बजे हेरिटेज वॉक होगी. यह वॉक लक्ष्मीनाथजी मन्दिर से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए गड़ीसर झील पहुंचेगी. हेरिटेज वॉक में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी साफा एवं स्थानीय वेशभूषा में हिस्सा लेंगे. बुधवार शाम को 6 बजे गड़ीसर झील क्षेत्र में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी. हेरिटेज वॉक के शाम 7 बजे गड़ीसर झील पहुंच कर सम्पन्न होने पर चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-रकबर मॉब लिंचिंग प्रकरण में फैसला देने पर HC ने लगाई अंतरिम रोक
बुधवार संध्या 7 से 7.30 बजे तक गड़ीसर झील में सामूहिक दीपदान उत्सव होगा. इसमें 21 हजार दीये जलाकर जल में प्रवाहित किए जाएंगे. रात्रि 8 बजे शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में बालीवुड कलाकार कैलाश खैर द्वारा सॉल-फुल प्रस्तुति का आकर्षक कार्यक्रम होगा. इसके बाद रात्रि 10 बजे स्थानीय रंगमंचीय कलाकारों द्वारा परम्परागत लोक नाट्य ’रम्मत’ का कार्यक्रम शुरू होगा, जो भोर होने तक चलेगा. मरु महोत्सव के अन्तर्गत चारों ही दिन वॉर म्यूजियम रोजाना रात्रि 11 बजे तक खुला रहेगा. इसमें लाइट एण्ड साउण्ड शो होगा. महोत्सव के दौरान मोन्यूमेंट भी रात को 11 बजे तक खुले रहेंगे.
गड़ीसर झील में नाइट बाजार
मरु महोत्सव के मद्देनजर गड़ीसर क्षेत्र में 24 से 27 फरवरी तक चाराें ही दिन नाईट बाजार लगेगा, जो कि रात्रि एक बजे तक खुला रहेगा. इसमें फूड स्टॉल्स, पपेट शो, जादू शो, बहुरूपिया कला आदि के कार्यक्रम होंगे. नाइट बाजार में कुल्हड़ में चाय-काफी, नाश्ता, हस्तशिल्प उत्पाद, कशीदाकारी, पेचवर्क, सतरंगी राली, जैसलमेरी पाषाण के जाली-झरोखे, बिना जामण के दूध से दही जमा देने वाला हाबूर का पत्थर आदि का प्रदर्शन और विक्रय होगा. इस दौरान प्री रिकार्डेड म्यूजिक, लोक कलाकारों की जगह-जगह मोरचंग, रावण हत्था, खड़ताल, ढोलक की लहरियों पर प्रस्तुतियां होंगी. सैलानियों के लिए कैमल राइडिंग होगी. इस दौरान पर्यटकों के लिए मिस मूमल एवं मिस्टर डेजर्ट की पांरपरिक वेशभूषा में फोटो खिंचवाने की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी. वहीं बुधवार से शुरू होने जा रहे मरु महोत्सव को लेकर जैसलमेर में सैलानियों के आवागमन का प्रवाह तीव्र होता जा रहा है और बड़ी संख्या में सैलानियों का जमघट लगा हुआ है.
जैसलमेर में 24 फरवरी से आयोजित होने वाले विश्व विख्यात मरु महोत्सव से संबंधित विभिन्न प्रबन्धों के प्रभारी अधिकारियों की मंगलवार 23 फरवरी को जिला कलेक्ट्री सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने आवश्यक निर्देश दिए कि महोत्सव को ऐतिहासिक यादगार एवं आशातीत सफल बनाने के लिए सामूहिक एवं समन्वित प्रयास करें. पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने मरु महोत्सव से संबंधित आयेाजनों में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए किए गए प्रयासों पर जानकारी दी और बताया कि जिले में बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित किए गए हैं और पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
इस दौरान नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव ने सभी गतिविघियों से संबंधित प्रभारियों से तैयारियों का फीडबेक लिया और कहा कि हर गतिविधि को भव्य एवं सुचारू बनाने के लिए गंभीर रहे. मरु महोत्सव के जिला प्रभारी अधिकारी, सहायक निदेशक (लोक सेवाएं) अशोक कुमार ने प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.