जयपुर.घटना जमवारामगढ़ के रायसर रेंज के खरड़ गांव की बताई जा रही है. ग्रामीण प्रभु दयाल खेत में बकरियां चरा रहा था. उसी दौरान अचानक जंगल से निकलकर एक जरख ने हमला कर दिया. जरख के अचानक हुए हमले से ग्रामीण बुरी तरह से घबरा गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इसके बाद बड़ी मुश्किल से जरख से मुकाबला करते हुए अपनी जान बचाने की कोशिश की.
चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी दौड़कर खेत में पहुंचे. तब तक व्यक्ति जख्मी हो चुका था. ग्रामीणों ने हाथों में लाठियां लेकर जरख को घेर लिया. ताकि किसी पर हमला न कर सके. इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवीर सिंह मीणा के निर्देशन में सहायक वनपाल राजेश कुमार गुर्जर समेत वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने के संसाधन लेकर पहुंची.