राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत में बकरियां चरा रहे व्यक्ति पर जरख ने किया हमला, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

वन्यजीव जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. आए दिन वन्यजीवों के आबादी क्षेत्रों में घुसने के मामले सामने आ रहे हैं. जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में खेत में बकरियां चरा रहे व्यक्ति पर जरख ने हमला करके घायल कर दिया. जरख के हमले में जमवारामगढ़ निवासी प्रभु दयाल घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

बकरियां चराना  बकरी चरवाहे पर हमला  जरख ने किया हमला  वन विभाग जयपुर  Forest Department Jaipur  Zarakh attacked  Goat shepherd attacked  Goat grazing  Fierce attack
व्यक्ति पर जरख ने किया हमला

By

Published : Apr 1, 2021, 1:57 AM IST

जयपुर.घटना जमवारामगढ़ के रायसर रेंज के खरड़ गांव की बताई जा रही है. ग्रामीण प्रभु दयाल खेत में बकरियां चरा रहा था. उसी दौरान अचानक जंगल से निकलकर एक जरख ने हमला कर दिया. जरख के अचानक हुए हमले से ग्रामीण बुरी तरह से घबरा गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इसके बाद बड़ी मुश्किल से जरख से मुकाबला करते हुए अपनी जान बचाने की कोशिश की.

पिंजरे में बंद जरख

चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण भी दौड़कर खेत में पहुंचे. तब तक व्यक्ति जख्मी हो चुका था. ग्रामीणों ने हाथों में लाठियां लेकर जरख को घेर लिया. ताकि किसी पर हमला न कर सके. इसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवीर सिंह मीणा के निर्देशन में सहायक वनपाल राजेश कुमार गुर्जर समेत वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने के संसाधन लेकर पहुंची.

यह भी पढ़ें:कोटा: मामूली कहासुनी के बाद दुकान पर बैठे युवक पर तलवार से किया बदमाशों ने हमला

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने जरख को चारों तरफ से घेर रखा था. वन विभाग की टीम ने अपने संसाधनों का उपयोग करते हुए जरख को रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद किया. वहीं घायल ग्रामीण की हालत ज्यादा खराब होने पर सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

वन विभाग की टीम ने जरख को रायसर रेंज कार्यालय पर लाकर मेडिकल मुआयना किया. स्वास्थ्य पाए जाने पर जरख को वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा. ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन जंगली जानवर आबादी क्षेत्रों में आ जाते हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details