रेनवाल (जयपुर). विश्व में कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है. इससे बचाव का एकमात्र उपाय है घर में रहना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना. कोरोना वायरस से लड़ाई में कई लोग कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की मदद कर रहे है. ऐसे में जयपुर जिले तहसील के अन्तर्गत मलिकुपरा पंचायत का एक युवक सड़कों पर पेटिंग के माध्यम से लोगों से कोरोना को हराने की अपील कर रहा है.
पेंटिंग बनाने वाले युवक अशोक वर्मा ने रेनवाल सहित कई सड़कों पर बड़ी-बड़ी पेटिंग बनाई है. पेंटिंग के माध्यम से अशोक लोगों से घर में रहकर कोरोना को हराने का संदेश दे रहा हैं. अशोक का कहना है कि इस संकट काल में सरकार के साथ कई लोग विभिन्न कार्य कर रहे हैं. ऐसे में वाे पेटिंग के माध्यम से लोगों काे जागरूक तो कर ही सकता हैं.