चाकसू (जयपुर).उपखंड के कोथून गांव में शनिवार की सुबह गांव के एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवक कुएं पर नहाने गया था. जहां नहाते वक्त कुएं में डूबने से युवक की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक पानी में डूबे युवक जीतराम जाट को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया.
पढ़ेंःहॉर्स ट्रेडिंग का खतराः दिल्ली-जयपुर हाईवे पर SOG की टीम ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान
वहीं, सूचना पहुंची चाकसू थाना पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से युवक को अचेत अवस्था में चाकसू सेटेलाइट अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
कुएं में डूबने से युवक की मौत संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव... एक दूसरे मामले में जयपुर में शाहपुरा के निकट खोरालाड़खानी गांव में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिला है. शव मिलने की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर मनोहरपुर थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया.
मृतक की पहचान खोरालाड़खानी निवासी दशरथ योगी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मनोहरपुर थाना इलाके के खोरालाड़खानी गांव स्थित पंचायत भवन के पीछे खाली जमीन में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मनोहरपुर पुलिस को दी. जिस पर कोटपूतली पुलिस उपाधीक्षक दिनेश यादव, शाहपुरा थाना प्रभारी दीपक खंडेलवाल, मनोहरपुर थाना प्रभारी रामस्वरूप बैरवा मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
पढ़ेंःखाद्य सुरक्षा कानून की पालना नहीं होने पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
जिसके बाद घटनास्थल का मौका मुआयना किया. शव की पहचान स्थानीय निवासी दशरथ योगी के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों के मुताबिक दशरथ सुराणा स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था. सुबह वह फैक्ट्री जाने की बात कहकर घर से निकला था. इसके बाद दशरथ का शव पंचायत भवन के पीछे पड़ा मिला.
पढ़ेंःराजस्थान में कोरोना के 230 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 12068
वहीं, परिजनों ने युवक के हत्या का शक जताया है. पुलिस ने जयपुर से डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया. एफएसएल टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.